उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

रानीखेत में रक्षा संपदा उप कार्यालय का शुभारंभ. रुड़की में चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप. रुद्रपुर में सीएम धामी ने आपातकाल सेनानियों को किया सम्मानित. पीएमओ के उप सचिव घिल्डियाल पहुंचे बदरीनाथ धाम, मास्टर प्लान के कार्यों को किया निरीक्षण. गढ़वाल केंद्रीय विवि में CUET-यूजी 2022 की परीक्षा तिथियां घोषित, 15 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 25, 2022, 9:00 PM IST

1- रानीखेत में रक्षा संपदा उप कार्यालय का शुभारंभ, अजय भट्ट बोले- नगर पालिका की तर्ज पर बनेगी छावनी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रानीखेत में रक्षा संपदा विभाग का उप कार्यालय खुल गया है. केद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कार्यालय का शुभारंभ किया. अब सेना से जुड़े लोगों और छावनी क्षेत्र में रहने वालों को अपने कार्यों के लिए बरेली और लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा.

2- हैवानियत! चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, लहूलुहान हालत में पटरी पर छोड़कर भागे आरोपी

रुड़की में एक 6 साल की बच्ची और उसकी मां के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक महिला देर रात अपनी बच्ची के साथ कलियर से रुड़की आ रही थी. इस दौरान उसने एक कार सवार से लिफ्ट मांगी लेकिन लिफ्ट देने के बहाने कार चालक और उसके साथियों ने चलती कार में बच्ची और महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

3- रुद्रपुर में सीएम धामी ने आपातकाल सेनानियों को किया सम्मानित, इंदिरा के बहाने कांग्रेस को घेरा

रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सीएम ने 28 आपातकाल सेनानियों को सम्मानित किया. इस दौरान इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाये गए आपातकाल को लेकर उन्होंने कांग्रेस को घेरा.

4- पीएमओ के उप सचिव घिल्डियाल पहुंचे बदरीनाथ धाम, मास्टर प्लान के कार्यों को किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान के कार्यों को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही सितंबर तक पहले चरण का काम पूरा करने को कहा.

5- श्रीनगर रेलवे सुरंग निर्माण में ब्लास्टिंग से घरों में दरार, एसडीएम दिया कार्रवाई का आश्वासन

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत श्रीनगर में रेलवे सुरंग बनाई जा रही है. जिसके लिए ब्लास्टिंग किया जा रहा है. वहीं, ब्लास्टिंग से घरों में दरारें पड़नें की लोगों ने शिकायत की थी. शिकायत पर एसडीएम ने हाइडिल कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया.

6- देहरादून: अवैध अतिक्रमण पर चला MDDA का बुलडोजर, 22 बीघा प्लाटिंग को किया ध्वस्त

शनिवार को एमडीडीए की टीम ने सिलसिलेवार शिमला बाईपास पर जहां पहले 5 बीघा भूमि पर हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया. वहीं, इसके बाद शिमला बाईपास पर ही स्थित मेहंदीपुर गांव में 22 बीघा भूमि पर भी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई.

7- जौनपुर का ऐतिहासिक मौण मेला कल, 1866 में टिहरी राज में शुरू हुई थी अनूठी परंपरा

जौनपुर में उत्तराखंड की ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर मौण मेला का आयोजन कल किया जाएगा. सन 1866 से लगातार इस मेले का आयोजन किया जाता रहा है. इस मेले में तेज बारिश में ही हजारों की तादाद में ग्रामीण अपने पारंपरिक वाद्ययंत्रों और औजरों के साथ अगलाड़ नदीं में मछलियों को पकड़ने के लिये उतर जाते थे और यह दृश्य काफी मन को मोहने वाला होता है.

8- गढ़वाल केंद्रीय विवि में CUET-यूजी 2022 की परीक्षा तिथियां घोषित, 15 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में सत्र 2022-23 की स्नातक (यूजी) कक्षा में प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी-2022 प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है. गढ़वाल विवि के सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. एके नौटियाल ने बताया एनटीए के ओर से सीयूईटी यूजी 2022 की प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं.

9- बेटे से मिलने के लिए महीनों से तड़प रही विंग कमांडर की पत्नी, रक्षा मंत्रालय से भी लगा चुकी हैं मदद की गुहार

एक कमांडर की पत्नी पिछले 4 महीनों से अपने बेटे से नहीं मिल पाई हैं. विंग कमांडर की पत्नी मोना बताती हैं कि उनके परिवार वाले उन्हें उनके बेटे से नहीं मिलने दे रहे हैं. मामले में मोना एयरफोर्स और रक्षा मंत्रालय सहित देहरादून एसएसपी को भी पत्र लिख चुकी हैं. इसके बाद भी आजतक उनकी दर्द की दास्तां खत्म नहीं हो पाई है.

10- मसूरी: बच्ची को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस जाम में फंसी, लोगों ने किसी तरह निकाला

मसूरी में भारी जाम के बीच एक बीमार बच्ची को अस्पताल ले जा रहा एंबुलेंस जाम में फंस गई. जिसकी वजह से 10 मिनट की दूरी पहुंचने के लिए 40 मिनट का समय लग गया. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस को किसी तरह मसूरी उप जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने बच्ची की स्थिति को देखते हुए देहरादून रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details