1- चंपावत: यात्रियों से भरी बोलेरो खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान
चंपावत जिले के पाटी तहसील क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को रीठा हॉस्पिटल को भेज गया जहां से उन्हें पीएचसी पाटी रेफर कर दिया गया है. ये वाहन नानकमत्ता से बिनवाल गांव जा रहा था, तभी बीच रास्ते अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा.
2- उत्तराखंड से लौटे CM शिवराज, कहा- मां ने बेटे का पूछा हाल, मैंने झूठ कहते हुए कहा- वो ठीक है
सीएम शिवराज ने इस हादसे को लेकर कहा कि प्रदेश के लोगों के साथ इतना दर्दनाक हादसा हो और मैं रात में चैन की नींद सो जाऊं ये मैं कर नहीं सकता था, इसलिए रात में ही देहरादून पहुंच गया. सीएम ने कहा कि घटना में उन्हें एक महिला यात्री राजकुंवर बाई से झूठ भी बोलना पड़ा कि उनका बेटा ठीक है, जबकि मुझे पहले ही उनकी मौत की खबर लग चुकी थी.
3- उत्तरकाशी हादसे के बाद कहां थे 'सरकार', एक हजार KM दूर से घटनास्थल पहुंचे CM शिवराज
उत्तरकाशी सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत के बाद उत्तराखंड से लेकर मध्य प्रदेश तक के खलबली मच गई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह देहरादून पहुंचे. दून पहुंचते ही वो सीधे उत्तरकाशी गए और घटनास्थल का जायजा लिया. लेकिन उत्तराखंड के माननीय पूरी रात सोते रहे.
4- UPCL की दलील बेकार! नहीं बढ़े बिजली के दाम, आयोग करेगा विचार
उत्तराखड में बिजली के दाम साल में दूसरी बार बढ़ाए जाने को लेकर यूपीसीएल ने सुनवाई के दौरान उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष अपनी बात रखी. जनसुनवाई में बिजली के दाम बढ़ाने के खिलाफ काफी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान हैरानी की बात ये रही कि जन सुनवाई में यूकेडी के नेता के अलावा बीजेपी या कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि नजर नहीं आया.
5- उत्तराखंड में मिले 7 नए कोरोना संक्रमित, 64 एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 64 हो गई है. वहीं, 16 मरीज ने कोरोना को मात दी है.