उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - बागेश्वर में करोड़ों का बस अड्डा

चिटहरा भूमि घोटाले में फंसे IAS-IPS अधिकारियों के परिजन. हरीश रावत के 'हाथ' से खिसक रहे नेता. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव. उत्तरकाशी में कचरे का बोझ ढो रही भगीरथी. रुद्रप्रयाग में विकासकार्यों को लेकर तीरथ रावत ने की बैठक. बागेश्वर में करोड़ों का बस अड्डा बदहाल. आप से बीजेपी में शामिल हुए कर्नल अजय कोठियाल. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 24, 2022, 9:00 PM IST

1. चिटहरा भूमि घोटाले में फंसे IAS-IPS अधिकारियों के परिजन, उत्तराखंड सरकार करा सकती है जांच

यूपी के चिटहरा भूमि घोटाले में उत्तराखंड के जिन तीन बड़े अधिकारियों के परिजनों का नाम सामने आया है, उन पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया है कि जरूरत पड़ने पर प्रदेश सरकार इस मामले की जांच करा सकती है.

2. हरीश रावत के 'हाथ' से खिसक रहे नेता, क्या सभी को समझते हैं 'येड़ा' ?

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हरीश रावत का नाम कौन नहीं जानता लेकिन ऐसा लग रहा है कि 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद अब हरीश रावत अपनों दूर होते जा रहे हैं.

3. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव, 9 मरीज हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 77 हो गई है. वहीं, 9 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

4. उत्तरकाशी में कचरे का बोझ ढो रही भगीरथी, मां गंगा को कब मिलेगी कूड़े से 'मुक्ति'

निर्मल एवं स्वच्छ गंगा के दावों के बावजूद गंगा धाम गंगोत्री से ही भागीरथी गंदगी ढोने को विवश है. भागीरथी के घाट और तटों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, लेकिन स्वच्छता का ढोल पीटने वाला जिला प्रशासन केवल रस्मों को निभा रहे हैं. चारधाम यात्रा में स्थिति और खराब हो जाती है.

5. रुद्रप्रयाग में विकासकार्यों को लेकर तीरथ रावत ने की बैठक, लापरवाह अधिकारियों को दी नसीहत

गढ़वाल सांसद तीरथ रावत ने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए.

6. बागेश्वर में करोड़ों का बस अड्डा बदहाल, देखरेख के अभाव में उगी घास

बागेश्वर में 2 करोड़ 88 लाख की लागत से तैयार रोडवेज बस अड्डा बदहाल स्थिति में है. भवन में कई जगह दरारें पड़ी हैं. सीलन से प्लास्टर उखड़ रहा है. साथ ही जगह-जगह घास उग आई है, लेकिन इसकी सुध नहीं ली जा रही है.

7. कर्नल के अजब रंग, कभी थे AAP में, आज बीजेपी के संग, बोले- अब आया सही मुहूर्त

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने 24 मई को बीजेपी का दामन थाम लिया. दो दिनों पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

8. यमुनोत्री में 2 और केदारनाथ में 4 तीर्थ यात्रियों की मौत, अब तक 69 श्रद्धालुओं की गई जान

चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा करने आने वाले श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. आज यमुनोत्री धाम में दो तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. जबकि, केदारनाथ में चार यात्रियों ने दम तोड़ा है. इसके साथ चारधाम में मरने वालों का आंकड़ा 69 पहुंच गया है.

9. माउंट एवरेस्ट पर उत्तरकाशी के प्रवीण राणा ने लहराया तिरंगा, इन बेटियों ने भी बनाया है कीर्तिमान

उत्तरकाशी जिले के पर्वतारोही लगातार नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. इसी कड़ी में अस्सी गंगा घाटी के ढासड़ा गांव के पर्वतारोही प्रवीण सिंह राणा ने माउंट एवरेस्ट फतह किया है. जबकि, महिला पर्वतारोही तो पहले ही आगे हैं. जिनमें बछेंद्री पाल, सविता कंसवाल, अनामिका बिष्ट आदि ऐसे नाम हैं, जो उत्तरकाशी जिले के छोटे से गांव से ताल्लुख रखती हैं. जिन्होंने इतिहास रचा है.

10.केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की भी यात्रा बाधित, जानकी चट्टी में रोके गए श्रद्धालु

उत्तराखंड में भारी बारिश ने चारधाम यात्रा में खलल डाल दी है. केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की यात्रा भी रोक दी गई है. सैकड़ों तीर्थयात्रियों को प्रशासन ने एहतियातन जानकी चट्टी में रोका है. मौसम सामान्य होते ही उन्हें आवाजाही की अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details