उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - uttarakhand top news

कुंभ कोरोना टेस्ट घोटाले में कई चौकाने वाले खुलासे आए सामने. प्रीतम सिंह ने महाराज की काबिलियत पर उठाए सवाल. बुद्ध पूर्णिमा पर 12 लाख श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में लगाई आस्था की डुबकी. चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अभूतपूर्व उत्साह. उत्तराखंड में मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव. पढ़िए रात 9 बजे की दस बड़ी खबरें....

UTTARAKHAND
UTTARAKHAND

By

Published : May 16, 2022, 9:02 PM IST

1- Kumbh Fake Covid Test: जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे, इन अधिकारियों पर कार्रवाई तय!
बहुचर्चित हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले की जांच में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने अपनी जांच में पाया कि कोराना टेस्टिंग के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगाया गया है. अब इस खुलासे के बाद मामले में कुंभ मेला अधिकारी स्वास्थ्य और नोडल अधिकारी स्वास्थ्य समेत कई लोगों पर जल्द कार्रवाई अमल में लाई जा सकतीहै.

2- 'कांग्रेस ने अपनी सरकार में उन्हें कभी मंत्री नहीं बनाया', प्रीतम सिंह ने महाराज की काबिलियत पर उठाए सवाल
उत्तराखंड चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की लगातार हो रही मौत के कारण पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का दुबई दौरा विपक्ष के निशाने पर आ गया (Satpal Maharaj Dubai tour) है. हालांकि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दुबई दौरे से वापस आ चुके हैं. लेकिन वो लगातार कांग्रेस के निशाने पर हैं. चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने इस बार सतपाल महाराज की काबिलियत पर सवाल खड़े किए हैं.

3- चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अभूतपूर्व उत्साह, 13 दिनों में यात्रियों की संख्या साढ़े 5 लाख पार
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ने लगी है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. ऐसे में महज 13 दिन के भीतर ही 5 लाख 68 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ में पहुंचे हैं. जहां 2 लाख 154 हजार (2,00,154) तीर्थयात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं.

4- बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा जनसैलाब, 12 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
धर्मनगरी हरिद्वार में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 12 लाख 10 हजार श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है. ऐसी मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने और गंगा की पूजा-अर्चना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि आज के दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. सनातन धर्म में इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. बुद्ध पूर्णिमा का पर्व बौद्ध अनुयायियों के साथ-साथ हिंदुओं के लिए भी खास महत्व रखता है.

5- उत्तराखंड में मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 127
उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 1 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 127 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.97% है.

6- टिहरी झील में तूफान के चलते आपस में टकराई नावें, कई हुईं क्षतिग्रस्त, पहाड़ी इलाकों में भी बदला मौसम
एक बार फिर से उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में आज तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी हुई. जिसके कारण कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. टिहरी में आंधी-तूफान के कारण झील में खड़ी कई नावें पानी में डूब गई. तूफान के कारण नावें आपस में टकराई. जिससे कई नावों के इंजन को भी नुकसान पहुंचा है. झील में तूफान आने से अफरा-तफरी मच गई. 6 साल में टिहरी झील में तीसरी बार इतना भयानक तूफान आया है.

7- महिला पुलिस भर्ती पर भारी कुपोषण, फीजिकल एग्जाम में फेल हो रहीं कैंडिडेट्स, मिलेगा एक और मौका
चार साल के लंबे जद्दोजहद के बाद आखिरकार उत्तराखंड पुलिस में 1521 रिक्त पदों (Uttarakhand Police Recruitment ) पर भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 15 मई (रविवार) से पहले चरण के लिए शारीरिक दक्षता की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 5 जुलाई तक चलेगी. वहीं, राज्य गठन के 22 साल के बाद पहली बार पुलिस की इस भर्ती में फायर सर्विस महिला पदों (Fireman post in Uttarakhand Police reserved for women) के लिए 133 पदों को आरक्षित किया गया है. इन पदों के लिए जबरदस्त मारामारी चल रही है. गढ़वाल के 7 जिलों में 20,000 से अधिक महिला आवेदकों ने आवेदन किया है लेकिन केवल 800 महिलाओं को फीजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए चुना गया है. हालांकि, टेस्ट के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है.

8- Thomas Cup: सीएम धामी ने लक्ष्य सेन को दी बधाई, बोले- उत्तराखंड के लिए गौरव का पल
भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को फाइनल मुकाबले में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने पहली बार फाइनल जीतकर थॉमस कप 2022 (Thomas Cup 2022) में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. टीम का हिस्सा उत्तराखंड के लक्ष्य सेन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी.

9- गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय और जर्मन यूनिवर्सिटी के बीच होगा MoU, छात्रों को मिलेगा फायदा
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय और जर्मनी की होहेनहेम यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू साइन होने जा रहा है. ये एमओयू 20 मई को साइन किया जाएगा. इस एमओयू के होने के बाद दोनों विवि एक दूसरे के साथ तकनीक को साझा करेंगे. इसके आलावा दोनों यूनिवर्सिटी के छात्र एक दूसरे के यहां पढ़ाई कर सकेंगे. फिलहाल दोनों यूनिवर्सिटी के अध्यापक पांच दिनों तक पर्यावरण असंतुलन पर चर्चा करने के साथ साथ इनके कारणों का अध्ययन कर रहे हैं.

10- देहरादून: आंधी के कारण ट्रैक्टर पर गिरा पेड़, 6 लोग घायल
थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आज शाम को तेज तूफान चलने के बाद डीआईटी के पास मसूरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर बड़e पेड़ टूटकर नीचे ट्रैक्टर पर गिर गया. जिसमें 6 लोग दब गए. सभी घायलों को 108 के जरिए अस्पताल भिजवाया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. रास्ते में गिरे पेड़ को फायर सर्विस की टीम ने काटकर हटा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details