उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड में मिले 7 नए कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में पिटते पर्यटक और खामोश सिस्टम. नामांकन से पहले सीएम धामी पहुंचे खटीमा. उत्तराखंड में मिले 7 नए कोरोना संक्रमित. रसोई गैस के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन. बीजेपी ने टाली भितरघातियों पर कार्रवाई. अपराधियों को पकड़ने के बजाय वारदात दबाने में लगी रानीपुर पुलिस. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 8, 2022, 8:59 PM IST

1. उत्तराखंड में पिटते पर्यटक और खामोश सिस्टम, क्या ऐसे होगी चारधाम यात्रा ?

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. ऐसे में देश-विदेश से श्रद्धालु देवभूमि का रुख कर रहे हैं. कोरोना काल में दो साल बाद इस बार यात्रा फुलनामांकन से पहले सीएम धामी पहुंचे खटीमा, उपचुनाव में जीत के लिए जनता से मांगा आशीर्वादफ्लेज में खोली गई है, लेकिन इन दिनों तीर्थयात्रियों से मारपीट की बढ़ती घटनाएं प्रदेश की छवि धूमिल कर रही है. जिससे चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो सकती है.

2. नामांकन से पहले सीएम धामी पहुंचे खटीमा, उपचुनाव में जीत के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल चंपावत उपचुनाव के लिए अपना नामांकन करेंगे. उससे पहले आज धामी अपने घर खटीमा पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की और उपचुनाव में जीत के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा.

3. उत्तराखंड में मिले 7 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 114

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 114 पहुंच गई है. वहीं, 4 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

4. रसोई गैस के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मदर्स डे पर बताया सरकार का तोहफा

रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने देहरादून में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि मदर्स डे पर भाजपा सरकार की तरफ से महिलाओं को महंगाई का तोहफा है. उन्होंने सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की.

5. बीजेपी ने टाली भितरघातियों पर कार्रवाई, चंपावत उपचुनाव के बाद हो सकती है स्ट्राइक

उत्तराखंड बीजेपी संगठन ने फिलहाल विधानसभा चुनाव के भितरघातियों पर कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. इस कार्रवाई का असर चंपावत उपचुनाव में न पड़े और कांग्रेस इस मुद्दे पर हावी न हो पाए. इसे देखते हुए कार्रवाई फिलहाल टाल दी गई है.

6. अपराधियों को पकड़ने के बजाय वारदात दबाने में लगी रानीपुर पुलिस, कैसे लगाने अपराध पर लगाम ?

हरिद्वार की रानीपुर पुलिस इन दिनों अपराधियों की धरपकड़ के बजाया घटनाओं को दबाने में लगी है. तीन दिन पहले हुई लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है. वहीं, पुलिस पर चेन स्नैचिंग की घटना को दबाने का आरोप लग रहा है.

7. यमुनोत्री धाम में एक और यात्री की मौत, अबतक 9 श्रद्धालुओं की गई जान

उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. वहीं, भगौलिक परिस्थिति और चढ़ाई की वजह से कई बीमार श्रद्धालुओं की मौत हो रही है. यमुनोत्री धाम आने वाले श्रद्धालुओं में अब तक 9 की मौत हो चुकी है.

8. पौड़ी में कार गहरी खाई में गिरी, दो बच्चों की हालत गंभीर

पौड़ी के कल्याणीगैरी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में चार बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए. जिसमें दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. हद तो तब हो गई जब घायलों को पीएचसी धुमाकोट ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में ताला लटका मिला. ऐसे में उन्हें सीएचसी नैनीडांडा लाया गया.

9. पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद टम्टा का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, कांग्रेस-बीजेपी ने दी श्रद्धांंजलि

पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद टम्टा का राजकीय सम्मान के साथ सरयू संगम पर अंत्येष्टि की गई. प्रभारी जिलाधिकारी सीएस इमलाल ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाया. पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी. कांग्रेस, भाजपा समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने संगम पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

10. ACP की बेटी से ननदोई ने किया दुष्कर्म, ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप

हल्द्वानी में असिस्टेंट कमिश्नर की बेटी ने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि जब दहेज उत्पीड़न की बात अपने ननदोई से कहने गई तो उसने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details