उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड सरकार का पहला डेलिगेशन विदेश यात्रा पर जा रहा है. हरिद्वार में पहली बार मां गंगा के जन्मदिन को गंगा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. देहरादून पुलिस लाइन में स्मार्ट बैरक निर्माण के लिए बजट की पहली किस्त जारी की गई. उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आगे पढ़ें रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : May 6, 2022, 9:01 PM IST

1- धामी सरकार का पहला विदेश दौरा, अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट में शामिल होंगे मंत्री सतपाल

उत्तराखंड सरकार का पहला डेलिगेशन विदेश यात्रा पर जा रहा है. 9 से 12 मई तक दुबई में होने जा रहे रैबियंट ट्रैवल मार्ट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, पर्यटन निदेशक विवेक चौहान और नैनीताल के जिला पर्यटन अधिकारी बिजेंद्र पांडे शामिल होंगे. ट्रैवल मार्ट में उत्तराखंड के दो प्रोडक्ट दुनिया के सामने पेश किए जाएंगे.

2- नैनीताल HC में छात्रों की संचायिका मामले की सुनवाई, कोर्ट ने शिक्षा विभाग समेत संबंधित संस्थाओं से मांगा जवाब

आरटीआई क्लब देहरादून ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 2016 तक स्कूली छात्र-छात्राओं से बचत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कुछ धनराशि फीस के साथ संचायिका के रूप में जमा करायी जाती थी, जो स्कूल छोड़ने पर उन्हें वापस कर दी जाती थी. वहीं, राज्य सरकार ने साल 2016 में इसे बंद कर दिया.

3- हरिद्वार में होगा भव्य गंगा महोत्सव, भजन संध्या में समा बांधेंगे गायक कन्हैया मित्तल

हरिद्वार में पहली बार मां गंगा के जन्मदिन को गंगा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. जिसकी सभी तैयारियां गंगा सभा ने पूरी कर ली है. 9 मई को प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल हरकी पैड़ी पर भजन संध्या में समा बांधेंगे.

4- देहरादून पुलिस लाइन में बनेंगे स्मार्ट बैरक, ₹1.52 करोड़ की पहली किस्त जारी

देहरादून पुलिस लाइन में स्मार्ट बैरक निर्माण के लिए बजट की पहली किस्त जारी की गई है. इस स्मार्ट बैरक भवन की कुल लागत 3 करोड़ 82 लाख 19 हजार आंकी गई है. वहीं, देहरादून पुलिस लाइन और पौड़ी पुलिस लाइन में मल्टीपर्पज प्रशासनिक भवन भी बनाया जाएगा, जिसका बजट भी रिलीज कर दिया गया है.

5- उत्तराखंड में साइबर क्राइम का आतंक, इंस्पेक्टरों की कमी के कारण लगभग 800 जांच पेंडिंग

उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक प्रदेशभर में 200 से अधिक साइबर क्राइम के मुकमदे दर्ज किए गए हैं. लेकिन साइबर क्राइम पुलिस विंग में इंस्पेक्टरों की कमी के कारण मामलों की जांच लंबित पड़ी है.

6- बाजपुर चर्चित गोलीकांड में कांग्रेस के पूर्व सचिव सहित एक अन्य गिरफ्तार, अब तक 9 की गिरफ्तारी

बाजपुर में पौने 2 करोड़ के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसके बाद अभियुक्त अविनाश अपने हथियारबंद साथियों के साथ दूसरे पक्ष के नेत्र प्रकाश के घर आ धमका और दो पक्षों में फायरिंग हुई थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने आज कांग्रेस के पूर्व सचिव सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में अबतक 9 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

7- नाबालिग से दुष्कर्मः कपकोट पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

कपकोट पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

8- कोसी नदी में मिले शव की हुई शिनाख्त, यहां का रहने वाला था युवक

रामनगर के गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में मिले शव की शिनाख्त प्रकाश सिंह (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है. वो चंपावत जिले के लोहाघाट के उनियाल गांव का रहने वाला था.

9- पौड़ी DM के निरीक्षण में अस्पताल से गायब मिला स्टाफ, कर्मचारियों को जमकर लगाई फटकार

पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों की हकीकत जानने के लिए डीएम विजय कुमार जोगदंडे औचक निरीक्षण पर निकले. उनके निरीक्षण में पीएचसी बड़ेथ से मेडिकल स्टाफ नदारद पाए गए. जिस पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

10- CUET 2022: गढ़वाल विवि में आवेदन की तिथि 22 मई तक बढ़ी, करेक्शन के लिए 7 दिन का समय

सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. छात्र-छात्राएं अब आवेदन 22 मई तक कर सकते हैं. इसके अलावा फॉर्म भरते समय कोई गड़बड़ी हो जाती है तो उसके सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details