उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - लक्सर में किशोरी युवक के साथ फरार

CM योगी आदित्यनाथ ने पतंजलि के वेदालाइफ-निरामयम् का किया उद्घाटन. केदारनाथ के लिए हेली सेवा बुक कर रहे हैं तो सावधान. दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने के मामले में 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज. राजनाथ सिंह ने सीएम धामी को बताया यूपी का मुख्यमंत्री. उत्तराखंड में झमाझम बारिश के बाद बदला मौसम. लक्सर में किशोरी युवक के साथ फरार. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 4, 2022, 9:00 PM IST

1. CM योगी आदित्यनाथ ने पतंजलि के वेदालाइफ-निरामयम् का किया उद्घाटन, हेल्थ टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बाद भी पहाड़ की चोटी पर पानी पहुंचाकर इस तरह की जैविक खेती और अत्याधुनिक केंद्र 'वेदालाइफ-निरामयम्' को संचालन करने का जो भगीरथ प्रयास पतंजलि योगपीठ द्वारा किया जा रहा है. वह उससे काफी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.

2. केदारनाथ के लिए हेली सेवा बुक कर रहे हैं तो सावधान! ऑनलाइन फ्रॉड के केस बढ़े

चारधाम यात्रा का आगाज होते ही हेली सेवा के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आने लगे हैं. उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक, इन दिनों यात्रा सीजन में ठग ऑनलाइन हेली सेवा बुकिंग के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. यह सारा खेल, बिहार, झारखंड और राजस्थान से खेला जा रहा है.

3. IMPACT: दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने का मामला, पांच महिलाओं सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

सल्ट तहसील के प्रभारी नायब तहसीलदार दीवान गिरि गोस्वामी आज टीम के साथ पीड़ित के गांव पहुंचे. जहां उन्होंने दूल्हे, उनके परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

4. राजनाथ सिंह ने सीएम धामी को बताया यूपी का मुख्यमंत्री

दिल्ली में हेमवती नंदन बहुगुणा के ऊपर लिखी गई पुस्तक 'हेमवती नंदन बहुगुणा भारतीय जनचेतना के संवाहक पुस्तक' कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जुबान फिसल गई. कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया. वहीं, इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 'उपराष्ट्रपति जी... मैं नाम नहीं लेना चाहता', जिसकी वजह से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

5. हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन, खुले सियासत के कई अहम राज

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने पिता की जीवन पर एक किताब लिखी है. जिसका विमोचन दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया है. इस किताब में रीता बहुगुणा जोशी ने सियासत के कई अहम राज खोले हैं. जिसे लेकर विमोचन से पहले ही विवाद शुरू हो गया था.

6. उत्तराखंड में झमाझम बारिश के बाद बदला मौसम, लोगों को मिली गर्मी से राहत

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है. देहरादून, मसूरी, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. उधर कुमाऊं के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है.

7. उत्तराखंड में मिले 23 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 115

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 23 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 115 पहुंच गई है. वहीं, 19 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

8. लक्सर में किशोरी युवक के साथ फरार, मुकदमा दर्ज

प्रेम-प्रसंग में किशोरी और युवक घर से फरार हो गए हैं. किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है.

9. उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, एनकाउंटर के दौरान 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

आखिरकार कुख्यात गैंगस्टर गुड्डू मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है. गुड्डू कई वारदातों में वांटेड चल रहा था. साथ ही उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था.

10. रात्रि प्रवास के लिए गौरीकुंड पहुंची बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली, कल धाम के लिए होगी रवाना

बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए गौरीकुंड स्थित गौरी माई मंदिर पहुंच गई है. रात्रि प्रवास के बाद कल सुबह डोली केदारनाथ के लिए रवाना होगी. जिसके बाद 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 6:25 मिनट पर खोल दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details