उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

योगी आदित्यानाथ ने 35 साल बाद खाया फाणू और बाड़ी. केदारनाथ धाम में जमकर बरसे मेघ. शहीद केसरी चंद मेले का मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ. खोह नदी में डूबने से 4 दोस्तों की मौत. हरिद्वार में घर में घुसकर युवती से रेप की धमकी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पतंजलि रिसर्च लैब का किया निरीक्षण. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 3, 2022, 9:00 PM IST

1. उत्तराखंड में 'महाराज' ने 35 साल बाद खाया फाणु और बाड़ी, जानिए इसकी खासियत

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तराखंड दौरे के दौरान 35 साल बाद फाणु और बाड़ी खाया. उन्होंने बताया कि एक बार कुंभ में सतपाल महाराज ने महंत अवैद्यनाथ को फाणु और बाड़ी खिलाया था और अक्सर महंत जी इस खाने की चर्चा करते थे.

2. चारधाम यात्रा की शुरुआत पर इंद्रदेव हुए मेहरबान, केदारनाथ धाम में जमकर बरसे मेघ

रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश से आग तो बुझी ही साथ ही लोगों गर्मी से भी राहत मिली है. केदारनाथ धाम में भी झमाझम बारिश से तापमान लुढ़क गया है. जिससे केदारनाथ यात्रा की तैयारियों पर ब्रेक लग गया है.

3. शहीद केसरी चंद मेले का मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ, 'अगले साल से सरकार उठाएगी मेले का खर्च'

चकराता के रामताल गार्डन में बलिदान दिवस पर वीर शहीद केसरी चंद मेले का आयोजन किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शहीद केसरी चंद के योगदान को याद किया. साथ ही अगले साल से इस मेले को सरकार द्वारा मनाये जाने की घोषणा की.

4. कोटद्वार में ईद पर पिकनिक मनाने आए थे, खोह नदी में डूबने से 4 दोस्तों की मौत

कोटद्वार के खोह नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है. ये सभी लोग ईद मनाने बिजनौर के नगीना से कोटद्वार आए थे.

5. CM योगी ने महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का किया अनावरण, गुरू को याद कर आंखों में आ गए आंसू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया है. जिसके बाद यूपी सीएम यमकेश्वर के लिए रवाना हो गए. वहीं, सीएम योगी ने यमकेश्वर पहुंचकर यहां गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरू अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया.

6. घर में घुसकर युवती को दी रेप की धमकी, मां को दी गोली मारने की धमकी, केस दर्ज

हरिद्वार में दबंगों के अंदर पुलिस का खौफ शायद खत्म हो गया है. यही कारण है कि दबंगों ने पहले ही मां-बेटी के साथ मारपीट की और जब मां-बेटी ने दबंगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो अब वे लोग पीड़ित मां-बेटी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. मुकदमा वापस नहीं लेने पर दबंगों ने मां को गोली मारने और बेटी को दुष्कर्म करने की धमकी भी दी है.

7. चारधाम यात्रा को लेकर चमोली पुलिस का ट्रैफिक प्लान तैयार, नियम तोड़ने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई

8 मई को बदरीनाथ धाम और 21 मई को हेमकुंड साहिब धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. ये दोनों धाम चमोली जिले में पड़ते हैं. ऐसे में यात्राकाल के दौरान चमोली में जाम की स्थिति बन सकती है. आम लोगों को जाम से दो चार न होना पड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान बनाना शुरू कर दिया है.

8. चंपावत उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कसी कमर, जानिए किसकी कैसी है तैयारी?

चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. लिहाजा, तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां मैदान फतह करने की तैयारी में जुट गए हैं. सीएम धामी चंपावत में पहले ही रोड शो कर कई सौगातें भी दे चुके हैं. अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी सीएम धामी के खिलाफ मजबूत कैंडिडेट उतारने की तैयारी में है.

9. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पतंजलि रिसर्च लैब का किया निरीक्षण, गंगा आरती में हुए शामिल

अपने दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हरिद्वार पतंजलि रिसर्च लैब पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पतंजलि हर्बल गार्डन में पौधरोपण किया और पतंजलि रिसर्च लैब का निरीक्षण किया. इसके बाद वो गंगा आरती में शामिल हुए.

10. उत्तराखंड में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव केस 114

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 18 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 114 पहुंच गई है. वहीं, 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details