उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव

रुड़की में हिंदू महापंचायत से पहले स्वामी दिनेशानंद भारती गिरफ्तार. केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ नगर पंचायत में 19 मई को होंगे उपचुनाव. सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव. पैठाणी में पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव. पिथौरागढ़ के आर्मी स्कूल में जम्मू कश्मीर के 24 बच्चों को मुफ्त पढ़ाएगी सेना. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 26, 2022, 9:00 PM IST

1. रुड़की में हिंदू महापंचायत से पहले स्वामी दिनेशानंद भारती गिरफ्तार, जलालपुर गांव में धारा 144 लागू

हरिद्वार के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव के विरोध में काली सेना हिंदू महापंचायत करने जा रहा है. महापंचायत के मद्देनजर जलालपुर गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, संतों ने पुलिस प्रशासन को भी सीधे तौर पर चेतावनी दी है.

2.उधमसिंह नगर: केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ नगर पंचायत में 19 मई को होंगे उपचुनाव

उधमसिंह नगर जनपद की दो नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. नगर पंचायत केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ में 19 मई को मतदान और 21 मई को मतगणना की जाएगी.

3. उत्तराखंड में मिले 16 नए संक्रमित, मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 2 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 9 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. इधर, दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

4. पैठाणी में पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव, तीन दिन तक किसी की नहीं पड़ी नजर!

पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पेड़ पर दो शवों के लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि शव गांव के ही प्रेमी जोड़े के हैं. ये जोड़ा काफी समय से लापता चल रहा था.

5. ऑपरेशन सद्भावना: पिथौरागढ़ के आर्मी स्कूल में जम्मू कश्मीर के 24 बच्चों को मुफ्त पढ़ाएगी सेना

ऑपरेशन सद्भावना चिनार कॉर्प के तहत जम्मू-कश्मीर के 24 छात्र-छात्राओं को आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में 7वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा में सेना की तरफ से एडमिशन मिला है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी जम्मू कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाकों के 29 बच्चों को ऑपरेशन सद्भावना के तहत पढ़ाई के लिए पिथौरागढ़ भेजा गया था.

6. आउटसोर्स कर्मियों पर सख्ती से कांग्रेस नाराज, मंत्री से पूछा एम्स में राजस्थान के 600 लोग कैसे नियुक्त हुए?

कांग्रेस ने आउटसोर्स कर्मियों के साथ पुलिस की बर्बरता पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से सवाल पूछा कि प्रदेश के अस्पतालों में कई स्वास्थ्य कर्मियों के पद खाली हैं. ऐसे में प्रदेश के युवाओं को धरना और कूच करने पर मजबूर क्यों किया जा रहा है.

7. केदारनाथ हेली सेवा को लेकर DGCA की अहम बैठक कल, ऐसे मिलेगी उड़ान की अनुमति

केदारनाथ हेली सेवा को लेकर कल डीजीसीए की अहम बैठक होगी. जिसमें यूकाडा के तकनीकी अधिकारी, डीजीसीए के अफसर और हेली कंपनियों से जुड़े ऑपरेटर शामिल होंगे. बैठक के बाद डीजीसीए तमाम मानकों के साथ फिजिकल निरीक्षण भी करेगा.

8. PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट: बदरीनाथ बनेगा स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउन, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर निर्माण

बदरीनाथ धाम को भी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउन के रूप में विकसित किया जा रहा है. बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान का पूरा नक्शा गुजरात की कंपनी आईएनआई ने डिजाइन किया है. इसी नक्शे के आधार पर पहले फेज का कार्य आरंभ हो चुका है.

9. 'पथ प्रदर्शक' कार्यक्रम में गर्वनर ने मेधावी छात्रों को दी छात्रवृत्ति, इन्हें भी किया सम्मानित

राजभवन में आयोजित 'पथ प्रदर्शक' कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'पथ प्रदर्शक' कार्यक्रम का मकसद राज्य की प्रतिभाओं को निखरना और उन्हें प्रेरित कर आगे बढ़ाना है.

10. फर्जी आईडी से लड़कियों को करते थे परेशान, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन लोगों को पकड़ा

श्रीनगर पुलिस ने युवतियों की फेक आईडी बनाकर दूसरी लड़कियों को परेशान के मामले में तीन लोगों को पकड़ा है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details