ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - 10 big news of Uttarakhand

चंपावत उपचुनाव को लेकर BJP की नई टीम गठित. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित, 68 एक्टिव केस. दुश्मन से लोहा लेने को SSB के 278 जवान तैयार, कल पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे CM धामी. उत्तराखंड में कांग्रेस का 4 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 9:00 PM IST

1- चंपावत उपचुनाव को लेकर BJP की नई टीम गठित, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने सीएम धामी सहित कैबिनेट मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान चंपावत उपचुनाव को लेकर नई टीम का गठन कर दिया.

2- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित, 68 एक्टिव केस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 2 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश के 7 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है.

3- दुश्मन से लोहा लेने को SSB के 278 जवान तैयार, पासिंग आउट परेड कल, CM धामी होंगे शामिल

एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर में कल होने जा रही पासिंग आउट परेड के बाद 278 कॉन्स्टेबल देश को मिलेंगे. रविवार को कार्यक्रम को लेकर आज एसएसबी सीटीसी सेंटर में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अथिति होंगे.

4- धन सिंह रावत का सेल्फ गोल! संगठन की मीटिंग को बताया मंत्रिपरिषद की बैठक, कांग्रेस ने घेरा

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय दौर पर देहरादून में हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने सीएम धामी सहित कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की. जिसे डॉ धन सिंह रावत ने मंत्रिपरिषद की बैठक बता दिया. इतना ही नहीं बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर भी इस मंत्रिपरिषद की बैठक बताया गया है. जिसको लेकर कांग्रेस ने इस संवैधानिक संकट बताया है.

5- उत्तराखंड में कांग्रेस का 4 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य, माहरा ने पार्टी को मजबूत करने के दिए टिप्स

देहरादून स्थित राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पहली प्रदेश स्तरीय बैठक की. इस दौरान सभी जिला इकाइयों के अध्यक्ष और अनुषांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहे. बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर समीक्षा की गई.

6- अघोषित बिजली कटौती से अंधेरे में डूबा उत्तराखंड! 'हालात नहीं सुधरे तो होगा इंडस्ट्री का पलायन'

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद UPCL उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती के कारण गिनाने में जुटा है. यूपीसीएल ने कहा है कि वो हर कीमत पर बाहर से बिजली खरीदकर बिजली कटौती को पूरा करेगा. यूपीसीएल ने कहा है कि काशीपुर में दो गैस थर्मल प्लांट बंद होने से प्रदेश में बिजली की कमी हो गई है. उधर, उद्योगपतियों ने प्रदेश से पलायन की चेतावनी दी है.

7- रुद्रपुर में कार से नशे की खेप बरामद, 300 इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर में एडीटीएफ टीम और किच्छा कोतवाली पुलिस ने सूचना पर एक क्रेटा कार से 300 नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है.

8- 'हिंदू समाज से केंद्र सरकार मांगे माफी', राजस्थान में मंदिर तोड़े जाने पर संतों में आक्रोश

स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने राजस्थान में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ जाने के कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को देश के हिंदुओं से क्षमा मांगनी चाहिए. अगर देश में ऐसे ही चलता रहा तो 2024 का चुनाव दूर नहीं है. लिहाजा, वह हिंदू समाज का आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहे.

9- देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन के लिए स्कूल बंद

देहरादून में एक बार फिर से कोरोना वायरस फैलने लगा है. देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद स्कूल को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं.

10- गैंगेस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, STF ने किया नए कांड का खुलासा

उत्तराखंड एसटीएफ ने गैंगेस्टर यशपाल तोमर और उसके गैंग के एक और कारनामे का खुलासा किया है. इस मामले में एसटीएफ ने जांच के बाद गैंगेस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ऐसे में यशपाल तोमर व उसके सहयोगियों खिलाफ उत्तराखंड में पांचवा मामला दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details