उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - गीता धामी का फर्जी ऑडियो वायरल

गीता धामी का फर्जी ऑडियो वायरल मामले में दो युवकों पर मुकदमा दर्ज. उत्तराखंड में मिले कोरोना के 2 नए मरीज. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली समीक्षा बैठक. प्रेमिका के साथ घूम रहे पति की महिला ने की जमकर धुनाई. जिला सहकारी बैंक में भर्ती मामले पर जांच शुरू. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 2, 2022, 9:02 PM IST

1. मुख्यमंत्री धामी की पत्नी का फर्जी ऑडियो वायरल मामला, दो युवकों पर मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी का फर्जी ऑडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ता पवन गिहार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

2. उत्तराखंड में मिले कोरोना के 2 नए मरीज, 1 की मौत, 191 एक्टिव केस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 4 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है.

3. कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों के कसे पेंच

कोटद्वार पहुंचीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. आज उन्होंने सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने अधूरे पड़े विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं मानकों के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए.

4. डॉक्टर निधि उनियाल का प्रीतम सिंह ने किया बचाव, यूकेडी ने स्वास्थ्य सचिव का फूंका पुतला

कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए डॉक्टर निधि उनियाल का बचाव किया है. वहीं, यूकेडी ने पुतला फूंकते हुए कहा कि जिस प्रकार से सचिव की पत्नी ने एक डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया है, वह दिखाता है कि प्रदेश में आज अफसरशाही कितनी हावी है. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को सस्पेंड करने की मांग की है.

5. पति को प्रेमिका के साथ देख महिला ने खोया आपा, सड़क पर ही उतारा आशिकी का भूत

हरिद्वार जिले में एक महिला ने शनिवार को अपने पति के सिर से आशिकी का सारा भूत उतार दिया. महिला ने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ा था. इसके बाद पत्नी ने जो किया उसे पति पूरी जिंदगी नहीं भूलेगा.

6. जिला सहकारी बैंक में भर्ती मामले पर जांच शुरू, दो सदस्य कमेटी 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

उत्तराखंड में चर्चा में रही जिला सहकारी बैंक की चतुर्थ श्रेणी की भर्ती जांच के दायरे में आ गई है. तीन जिलों के लिए 2 सदस्य कमेटी गठित की गई है. जो 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.

7. नेपाली किशोर को एक महीने से बना रखा था बंधक, पुलिस ने आरोपी के चंगुल से छुड़वाया

रुद्रपुर के एक धार्मिक स्थल के संचालक ने पिछले एक माह से नेपाली किशोर को बंधक बनाकर रखा था. इस मामले में पीड़ित के भाई ने बचपन बचाओ आंदोलन संस्था से शिकायत की. जिसके बाद संस्था ने पुलिस के साथ मिलकर नेपाली किशोर को आरोपी संचालक के चंगुल से छुड़वाया.

8. 3 मई को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, यमुनोत्री धाम का समय 8 अप्रैल को होगा तय

चैत्र नवरात्र के पहले दिन तीर्थ-पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने का शुभ मुहूर्त निकाला. गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को सुबह 11:15 बजे पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय यमुना जयंती पर तय किया जाएगा.

9. छोटा भाई बोला तो गुस्से से लाल-पीला हुआ नेपाली अफसर, बैठक में कर दिया हंगामा

नैनीताज जिले के रामनगर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की बैठक में हिस्सा लेने आए नेपाल के अधिकारी को छोटा भाई बोलना इतना नागवार गुजरा कि उसने बैठक में ही हंगामा कर दिया. इस बैठक में नेपाल के सात सांसद भी मौजूद थे. काफी देर तक नेपाली अधिकारी बैठक में हंगामा करता रहा.

10. गैस सिलेंडर के लीकेज होने से रेस्टोरेंट में लगी आग, टला बड़ा हादसा

हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक रेस्टोरेंट में आग लग गई थी. आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का लीकेज होने बताया जा रहा है. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details