1. मुख्यमंत्री धामी की पत्नी का फर्जी ऑडियो वायरल मामला, दो युवकों पर मुकदमा दर्ज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी का फर्जी ऑडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ता पवन गिहार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था.
2. उत्तराखंड में मिले कोरोना के 2 नए मरीज, 1 की मौत, 191 एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 4 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है.
3. कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों के कसे पेंच
कोटद्वार पहुंचीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. आज उन्होंने सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने अधूरे पड़े विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं मानकों के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए.
4. डॉक्टर निधि उनियाल का प्रीतम सिंह ने किया बचाव, यूकेडी ने स्वास्थ्य सचिव का फूंका पुतला
कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए डॉक्टर निधि उनियाल का बचाव किया है. वहीं, यूकेडी ने पुतला फूंकते हुए कहा कि जिस प्रकार से सचिव की पत्नी ने एक डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया है, वह दिखाता है कि प्रदेश में आज अफसरशाही कितनी हावी है. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को सस्पेंड करने की मांग की है.
5. पति को प्रेमिका के साथ देख महिला ने खोया आपा, सड़क पर ही उतारा आशिकी का भूत
हरिद्वार जिले में एक महिला ने शनिवार को अपने पति के सिर से आशिकी का सारा भूत उतार दिया. महिला ने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ा था. इसके बाद पत्नी ने जो किया उसे पति पूरी जिंदगी नहीं भूलेगा.