1. उत्तराखंड में मिले कोरोना के 9 नए मरीज, 8 हुए ठीक, 194 एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 9 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 8 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राहत की बात ये है कि किसी की मौत नहीं हुई है.
2. सचिवालय सेवा से जुड़े अधिकारियों के प्रमोशन, 7 अधिकारियों का बढ़ा कद
उत्तराखंड सचिवालय में प्रमोशन की राह देख रहे अधिकारियों का इंतजार खत्म हो गया है. सचिवालय में कुल 7 अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं. जिसमें अनुभाग अधिकारी से लेकर अपर सचिव तक प्रमोशन हुए हैं.
3. पीड़िता ने यौन शोषण के आरोपी डॉक्टर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, बोली- डॉक्टर को भेजो जेल
देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में टीबी डिपार्टमेंट में तैनात डॉक्टर पर 10वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. मामले में पीड़िता के पिता ने कोतवाली में डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर POCSO एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, डॉक्टर फरार चल रहा है. वहीं, पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर को जेल भेजने की मांग की है.
4. नशे के इंजेक्शन की खेप के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर की आड़ में चला रहे थे कारोबार
काशीपुर में नशे के इंजेक्शन की खेप के साथ दो सगे भाई पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. खास बात ये है कि दोनों मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के कारोबार को अंजाम देते थे. इन इंजेक्शन को आरोपी यूपी से खरीद कर यहां महंगे दामों पर बेचते थे.
5. डॉक्टर उनियाल और स्वास्थ्य सचिव विवाद, IAS अधिकारी को लेकर हरदा का सॉफ्ट कॉर्नर, कही ये बात
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे की पत्नी और दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनियाल के जिस विवाद पर मुख्यमंत्री को जांच तक बैठानी पड़ी है, उस मामले में कांग्रेस सरकार को घेरने के बचाए शांत नजर आ रही है. हरीश रावत ने इस विवाद को तुल नहीं देनी की बात कह रहे हैं. साथ ही वे स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे के पक्ष में भी दिख रहे हैं.