उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

सितारगंज नेशनल हाईवे घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई की टीम देहरादून में NHAI अधिकारी के घर छापेमारी की. चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर CM धामी ने सचिवालय में की बैठक. हरीश रावत ने CM धामी की तारीफ. परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे अमिताभ बच्चन, गंगा आरती में लिया हिस्सा. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 31, 2022, 9:02 PM IST

1- देहरादून: 'द सॉलिटेयर रेजिडेंसी' में CBI की रेड, आरोपी NHAI अधिकारी के घर पर छापा

सितारगंज नेशनल हाईवे घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई की टीम देहरादून में NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी) के एक अधिकारी सीके सिन्हा के घर छापेमारी करने पहुंची. सीबीआई आरोपी अधिकारी के घर पर दस्तावेजों की जांच कर रही है. अधिकारी से पूछताछ की जा रही है.

2- चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर CM धामी ने सचिवालय में की बैठक, व्यवस्थाओं को लेकर दिये निर्देश

चारधाम यात्रा 2022 की तैयारी को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक की. बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव एसएस संधु, पर्यटन विभाग के अधिकारी व चारों धामों के विधायक भी मौजूद रहे.

3- सौरभ बहुगुणा ने ली समीक्षा बैठक, केंद्र पर निर्भरता कम करने के लिए राज्य लॉ कमिशन गठित करने दिए निर्देश

विभागों की जिम्मेदारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एक्टिव नजर आ रहे है. गुरुवार को भी उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और स्वरोजगार के अवसर पर फोकस करने को कहा. साथ ही बजट के लिए केंद्र पर निर्भरता को कम करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.

4- हरीश रावत ने CM धामी की तारीफ, कहा- आपने अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के पाप कुछ सीमा तक धो दिए

धामी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ा दिया है. साथ ही अब उत्तराखंड में दंपति को भी इसका लाभ मिलेगा. धामी सरकार के इस फैसले का हरीश रावत ने स्वागत किया है.

5- उत्तराखंड में धीमा पड़ा कोरोना, 24 घंटे में मिले 8 नए संक्रमित, एक्टिव केस 193

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 8 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 6 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राहत की बात ये है कि किसी की मौत नहीं हुई है.

6- फूलन के हत्यारे शेर सिंह राणा की बायोपिक में दिखेंगे विद्युत जामवाल, जानें, उसका उत्तराखंड कनेक्शन

बैंडिट क्वीन फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा की बायोपिक बनने जा रही है. शेर सिंह राणा की बायोपिक में विद्युत जामवाल नजर आएंगे. शेर सिंह राणा का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है.

7- ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे अमिताभ बच्चन, गंगा आरती में लिया हिस्सा

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गुडबाय की शूटिंग करने के लिए उत्तराखंड आए हुए हैं. गुडबाय फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में हो रही है. गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने परमार्थ निकेतन में पहुंचकर गंगा आरती में भाग लिया था.

8- मां पूर्णागिरि धाम में लगने वाले मेले की तैयारियां पूरी, 2 अप्रैल को CM धामी करेंगे दर्शन

टनकपुर स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम में चैत्र नवरात्र के तहत पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. 2 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मां पूर्णागिरि के दर्शन करने पहुंचेंगे.

9- Bank Holidays April 2022: कल से लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने रही है, लेकिन अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो फिर घर से निकलने से पहले आपके लिए ये जानना आवश्यक है कि कहीं आपका बैंक बंद तो नहीं. क्योंकि अप्रैल में पूरे 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

10- स्कूलों में एक अप्रैल से ऑफलाइन मोड में शुरू होंगी कक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड में कोरोना के मामले अब न के बारबार आ रहे है. ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि एक अप्रैल से प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई ऑफलाइन कराई जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details