उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - uttarakhand assembly session

उत्तराखंड सदन के पटल पर रखा गया 21 हजार करोड़ से ज्यादा का लेखानुदान बजट. उत्तराखंड में 24 घंटे में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले. निष्कासन पर बोले अकील- मेरे सिर फोड़ा जा रहा हार का ठीकरा, हरीश-देवेंद्र को भी निकालें. पहले दिन अनुपमा रावत की धुआंधार बैटिंग, अपने दुपट्टे पर लिखे भाजपा विरोधी नारे. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 29, 2022, 9:01 PM IST

1- विधानसभा सत्रः सदन के पटल पर रखा गया 21 हजार करोड़ से ज्यादा का लेखानुदान बजट, होंगे ये काम

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए चार माह का 21,116.81 करोड़ का लेखानुदान सदन में पेश किया.

2- उत्तराखंड में कोरोनाः 24 घंटे में मिले 11 नए संक्रमित, 25 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 25 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 185 हो गई है.

3- मुस्लिम यूनिवर्सिटी: निष्कासन पर बोले अकील- मेरे सिर फोड़ा जा रहा हार का ठीकरा, हरीश-देवेंद्र को भी निकालें

कांग्रेस से निष्कासित होने पर अकील अहमद का बयान सामने आया है. अकील अहमद का कहना है कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं के संज्ञान में थी, तो सिर्फ उनके ऊपर ही कार्रवाई क्यों? उन सभी नेताओं को भी निष्कासित किया जाना चाहिए.

4- पूर्व CM हुड्डा और राजस्थान की मंत्री ममता ने बीजेपी पर साधा निशाना, महंगाई पर लिया आड़े हाथ

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश आज हरिद्वार पहुंचे थे. यहां उन्होंने महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

5- मिलिए 'हेलमेट मैन' से, जिंदगियां बचाने के लिए घर-जमीन तक बेच दी, दोस्त की मौत ने बदली जिंदगी

इन दिनों राघवेंद्र देहरादून में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रहे हैं. बता दें कि 2014 में उनकी दोस्त की मौत बाइक एक्सीडेंट में हो गई, जिसकी मुख्य वजह हेलमेट नहीं पहनना था. जिसके बाद से राघवेंद्र अपनी नौकरी छोड़ और घर-जमीन बेच देशभर में लोगों को हेलमेट और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर रहे हैं.

6- विधानसभा सत्र: पहले दिन अनुपमा रावत की धुआंधार बैटिंग, अपने दुपट्टे पर लिखे भाजपा विरोधी नारे

विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने धुआंधार बैटिंग शुरू कर दी है. राज्यपाल का अभिभाषण जैसे ही खत्म हुआ वह अपना दुपट्टा फैलाए सदन के बाहर निकलीं और जिस पर महंगाई को लेकर भाजपा विरोधी नारे लिखे थे.

7- हरीश रावत बोले- उत्तराखंड चुनाव में टिकट बंटवारे की हो न्यायिक जांच

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद टिकट बेचने के आरोप लग रहे हैं. बीते सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट ने भी चुनाव में टिकट को लेकर लेन-देन का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी, जिस पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बड़ा बयान दिया है.

8- 2 अप्रैल से हिंदू नव संवत्सर की शुरुआत, राजा होंगे शनि तो बृहस्पति मंत्री, देखिए इस वर्ष क्या होगा कहां...

सनातन धर्म में हिंदू (Hindu New Year) नव संवत्सर की शुरुआत चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से होती है. इस बार शनि के राजा होने से निश्चित तौर पर इस वर्ष नौकरशाहों का दबदबा दिखाई देगा.

9- उधमसिंह नगर में पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग, 50 लाख से ज्यादा का सामान खाक

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया था. यहां पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें लाखों रुपए का सामना चलकर राख हो गया था. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.

10- चीनी नागरिकों के वतन वापसी मामलाः HC ने निरस्त की याचिका, निचली अदालत को दिए निर्देश

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चार चीनी नागरिकों के अपने वतन वापसी की दायर याचिका निरस्त कर दी है. कोर्ट ने निचली अदालत को आदेश दिया है कि उनके केस को 6 महीने के भीतर निस्तारित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details