उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - uttarakhand latest news today

उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 34 नए संक्रमित, 71 स्वस्थ, हरिद्वार में सबसे ज्यादा एक्टिव केस. मेयर से राज्यपाल और अब योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुईं बेबी रानी मौर्य. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर प्रीतम सिंह ने सरकार को घेरा, बोले- जनता को मूल मुद्दों से भटका रही भाजपा. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 25, 2022, 9:00 PM IST

1- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 34 नए संक्रमित, 71 स्वस्थ, हरिद्वार में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 34 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 71 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 273 हो गई है.

2- मेयर से राज्यपाल और अब योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुईं बेबी रानी मौर्य, जानें राजनीतिक सफर

उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं बेबी रानी मौर्य को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. भाजपा की ओर से बेबी रानी मौर्य को आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से दलित चेहरे के तौर पर 2022 के चुनाव में लॉन्च किया गया था. दिग्गज नेता बेबी रानी मौर्य ने 76,608 से ज्यादा वोटों से बसपा प्रत्याशी किरण प्रभा केशरी को हराया है.

3- उत्तराखंड में भी सीएम योगी की ताजपोशी का जश्न, बहन ने इस तरह दी बधाई

योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर में उनके शपथ ग्रहण को लेकर जश्न का माहौल है. उनके भाई और मां ने बताया कि गांव के लोग काफी उत्साहित हैं.

4- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर प्रीतम सिंह ने सरकार को घेरा, बोले- जनता को मूल मुद्दों से भटका रही भाजपा

धामी सरकार ने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल लाने के लिए कमेटी गठन को मंजूरी दे दी है. जिसको लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह का कहना है कि भाजपा बेरोजगारी, महंगाई और पलायन जैसे मुद्दों पर बात न करके यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात कर रही है, जो औचित्यहीन है.

5- गंगा में पाई जाने वाली मछलियों के भीतर मिला नैनो प्लास्टिक, शोध में हुआ बड़ा खुलासा

गंगा में पाई जाने वाली मछलियों के भीतर नैनो प्लास्टिक मिले हैं. हिमालयन जलीय जैव विविधता विभाग के एक शोध में ये खुलासा हुआ है. वहीं, यह नैनो प्लास्टिक मानवीय जीवन पर प्रभाव डाल रहा है.

6- पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 तक चलेगा, रचा जाएगा एक नया इतिहास

पुष्कर सिंह धामी के दोबारा मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद अब पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च शुरू होगा. ये सत्र तीन दिनों तक यानी 31 मार्च का तक चलेगा.

7- फर्जी कोरोना टेस्टिंग मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई, आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

हरिद्वार कुंभ फर्जी कोरोना टेस्टिंग मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने आरोपी शरत पंत, मलिका पंत और आशीष वशिष्ठ की जमानत याचिका खारिज कर दी. साथ ही कहा कि इन्होंने आपदा अधिनियम 2005 के तहत गंभीर अपराध किया है.

8- गढ़वाल यूनिवर्सिटी में 8 अप्रैल से शुरू होंगे एग्जाम, विवि प्रशासन की तैयारियां पूरी

एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 8 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेंगी. इसके लिए विवि ने अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर ली है. ये सभी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी.

9- 'द कश्मीर फाइल्स' देख भावुक हुई क्यारकुली की महिलाएं, बागेश्वर में फूंका केजरीवाल का पुतला

क्यारकुली भट्टा ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने 6 माह के वेतन से गांव की महिलाओं को द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाई. इस दौरान कई महिलाएं भावुक हो गई. फिल्म खत्म होने के बाद सभी ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. वहीं, दूसरी तरफ बागेश्वर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका.

10- केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव रद्द, HC ने 3 माह में चुनाव कराने के दिए आदेश

नैनीताल हाईकोर्ट ने केलाखेड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव को रद्द कर दिया. साथ ही मामले में सरकार को तीन महीनों के भीतर अध्यक्ष पद पर चुनाव कराने के आदेश दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details