उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - Uttarakhand Latest News

उत्तराखंड में 24 घंटे में 12 नए कोरोना मरीज मिले. उत्तराखंड में नई बिजली की दरें 1 अप्रैल से लागू होने जा रहा है. उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर पीएम आवास पर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक. आंचल डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
टॉप टेन

By

Published : Mar 20, 2022, 8:59 PM IST

1- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 12 नए संक्रमित, 23 स्वस्थ, एक्टिव केस 330

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 23 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 330 हो गई है.

2- उत्तराखंड में 1 अप्रैल से लागू होगी बिजली की नई दरें, UKD ने राज्य सरकार पर कसा तंज

उत्तराखंड में नई बिजली की दरें 1 अप्रैल से लागू होने जा रहा है. जिसको लेकर यूकेडी ने भाजपा पर निशाना साधा है. यूकेडी ने कहा कि बिजली की दरों में होने जा रही बढ़ोतरी नई सरकार का जनता को तोहफा बताया है.

3- कौन होगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री? सरकार गठन को लेकर PM आवास पर चल रही मैराथन बैठक

उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है.

4- खुशखबरी! उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड 393 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर जल्द करने जा रहा भर्ती

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन डॉ. डीएस रावत का कहना है कि एएनएम के पदों के लिए 24 मार्च से ऑनलाइन फॉर्म एक्टिवेट हो जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल निर्धारित की गई है. इसके साथ ही विभागीय पदोन्नति करते हुए 25 एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर के लिए प्रमोट किया गया है.

5- Aanchal Dairy Milk Price Hike: दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि, उपभोक्ताओं को लगा झटका

आंचल डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. दूध उत्पादक सहकारी संघ का कहना है कि मार्केट में प्रतिस्पर्धा में मौजूद अन्य कंपनियों द्वारा रेट बढ़ाने के बाद भी उन्हें मजबूरी से दूर के प्रति लीटर बढ़ाने पड़े हैं.

6- चमोली: होली के दिन अधिकारियों से मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

चमोली में होली के कुछ युवकों ने अधिकारियों पर हमला किया था. घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

7- पिथौरागढ़: नेपाली युवक की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

पिथौरागढ़ में होली के त्योहार पर एक नेपाली युवक की हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने दो नेपाली आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

8- काठगोदाम मल्ला चौकी इंचार्ज अमर पाल सिंह को दी अंतिम विदाई

गौला बैराज में डूब रहे व्यक्ति को बचाने के दौरान जान देने वाले चौकी इंचार्ज को आज नम आंखों से विदाई दी गई. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने सेरेमोनियल सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

9- श्रीनगरः बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ

श्रीनगर में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि घर के लोग होली मनाने अपने पैतृक घर गए हुए थे, तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

10- लक्सर के निजी अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

लक्सर के एक निजी अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details