1. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित, 13 स्वस्थ, एक्टिव केस 351
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 13 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 351 हो गई है.
2.VIDEO: कुछ तूफानी करने के चक्कर में पुल के पिलर पर फंसा युवक, ऐसे बची जान
होली के दिन कोटद्वार में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां नशे की हालत में एक युवक गाड़ीघाट में बने नए पुल के पिलर पर फंस गया. होली की वजह से पुल पर आवाजाही होने से इस युवक पर किसी का ध्यान नहीं गया. वहीं, जब युवक का नशा उतरा तो वो चिल्लाकर लोगों से मदद मांगने लगा. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को सकुशल रेस्क्यू कर लिया.
3.Kumaoni Holi: बेहद खास है कुमाऊं की खड़ी होली, 400 साल से चली आ रही है परंपरा
कुमाऊं की इस होली का इतिहास 400 साल से ज्यादा पुराना है. ढोल की थाप के साथ कदमों की चहल कदमी और राग-रागिनियों का समावेश इस खड़ी होली में होता है. कुमाऊं में चम्पावत, पिथौरागढ़ अल्मोड़ा, बागेश्वर में इस होली का आयोजन किया जाता है.
4. विवाद शांत कराने गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव, मुकदमा दर्ज
यूपी की सीमा से सटे सरपुडा गांव में होलिका जलाने के स्थान को लेकर जमीनी विवाद था. जिसकी सूचना पर मझोला पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर गए थे. जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उल्टा पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया.
5- नैनीताल HC में हुई खानपुर MLA के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई, तथ्य छिपाने का है मामला
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने होली अवकाश के बावजूद खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए उमेश कुमार के चुनाव लड़ने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी.