6- उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में खेली गई भस्म की होली, औघड़ अंदाज में दिखे भक्त
उत्तरकाशी में इन दिनों होली का रंग छाया हुआ है. इसी कड़ी में काशी विश्वनाथ मंदिर में भस्म की होली खेली गई. जिसमें गंगोत्री विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश चौहान सहित स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया.
7- उत्तराखंड की बेटी प्रियंका गैरोला ने गेट परीक्षा में हासिल की पहली रैंक, लोग दे रहे बधाई
देहरादून के आकाशदीप कॉलोनी बल्लूपुर रोड निवासी प्रियंका गैरोला ने गेट परीक्षा में ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस (दर्शनशास्त्र) विषय में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम रैंक हासिल की है. प्रियंका ने 972 अंकों के साथ 73.0 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं.
8-तुंगनाथ मंदिर परिसर में पर्यटकों ने फैलाई गंदगी, स्थानीय लोग आक्रोशित
तुंगनाथ धाम में इन दिनों भारी बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे रहे हैं. जिसकी वजह से वहां गंदगी का अंबार लग गया है. वहीं, धाम में फैले गंदगी को लेकर स्थानीयों में रोष देखा जा रहा है.
9- पैठाणी में गाड़ी खाई में गिरी, 4 की मौत, होली खेलकर लौट रहे थे गांव
मैक्स में सवार होकर होल्यार पैठाणी से अपने गंतव्य जा रहे थे. तभी मार्केट से दो किलोमीटर आगे वाहन राहु मंदिर के समीप बेकाबू होकर खाई में जा गिरा. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि, इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं.
10- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 18 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 349
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 18 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 10 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 349 हो गई है.