1- चुनाव में करारी हार के बाद गणेश गोदियाल पर बड़ा एक्शन, सोनिया गांधी के कहने पर दिया इस्तीफा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से इस्तीफा देने को कहा, जिसके बाद गणेश गोदियाल ने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है.
2- राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात को धामी ने बताया रुटीन मीटिंग, बोले- सीएम पद को लेकर नहीं हुई कोई चर्चा
सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी संगठन मंत्री अजय कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. तीनों नेता बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की.
3- हरीश धामी बोले- बहुत हो गया अब, कांग्रेस हाईकमान मुझे बनाएं नेता प्रतिपक्ष
पहले से ही गुटबाजी में उलझी कांग्रेस की उत्तराखंड विधानसभा 2022 के चुनाव में मिली हार के बाद गुटबाजी सतह पर आ गई है. आने वाले दिनों में संगठनात्मक स्तर पर चुनाव भी होने हैं. लेकिन, उससे पहले ही धारचूला विधायक हरीश धामी ने खुद को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है.
4- मुख्यमंत्री चेहरा तय करने में देरी क्यों? जानिए किसको मिल सकती है तवज्जो
उत्तराखंड में चुनाव परिणाम के पांच दिन बाद भी सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. तमाम भाजपाई नेताओं के दिल्ली दौड़ के बीच भाजपा आखिरकार किस मंथन में जुटी है और मुख्यमंत्री बनने के लिए किस नेता का कौन सा फैक्टर काम करेगा और कौन सा फैक्टर आड़े आएगा, जान लीजिए.
5- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 29 नए कोरोना संक्रमित, 53 स्वस्थ, एक्टिव केस 353
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 29 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 53 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 328 हो गई है.