6- हार से निराश कार्यकर्ताओं का हरदा ने बढ़ाया हौसला, गणेश गोदियाल को कही ये बात
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद से नेताओं और कार्यकर्ताओं में हताशा देखी जा रही है. प्रदेश मुख्यालय में हार को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज पार्टी कार्यालय में हरीश रावत गणेश गोदियाल से मिलने पहुंचे. इस दौरान हरीश रावत ने गोदियाल के साथ निराश कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया.
7-उत्तराखंड में सरकार बनने में हो सकती है देरी, ये रहा कारण
प्रदेश में 18 मार्च यानी होली के बाद ही नई सरकार का गठन किया जाएगा. इसके पीछे का बड़ा कारण ज्योतिष बताया जा रहा है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार होली के 8 दिन पहले से होलाष्टक लग जाता है जिसमें कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता.
8- Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में वोटरों का गुस्सा, NOTA ने पार किया 45 हजार का आंकड़ा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार 45 हजार से ज्यादा वोटरों ने सभी प्रत्याशियों को सिरे से नकारते हुए नोटा को चुना है. लिहाजा, उत्तराखंड में इस चुनाव में कुल 65.37 प्रतिशत वोटों में से नोटा का वोट 0.87 प्रतिशत रहा.
9- इस चुनाव में परिवारवाद की राजनीति को जनता ने नकारा, कई खेवनहारों को डूबी नैय्या
2022 में जहां भारतीय जनता पार्टी 'एक परिवार, एक टिकट' के फार्मूले के साथ चुनाव में उतरी थी. वहीं, कांग्रेस को एक बार फिर परिवारवाद की राजनीति करते हुए टिकट आवंटन को लेकर भारी नुकसान उठाना पड़ा. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने जिसे इस चुनाव में कांग्रेस की नैय्या पार लगाने के लिए खेवनहार बनाया था, उनकी खुद की नाव ही डूब गई.
10- धन सिंह रावत बोले- मैं सीएम पद की रेस में नहीं, अरविंद पांडे ने धामी पर भरी हामी
उत्तराखंड में बीजेपी नई सरकार की बनाने की कवायद में जुटी है. इस बार धन सिंह रावत ने कहा है कि वो सीएम पद की रेस में नहीं हैं. तो वहीं, अरविंद पांडे ने सीएम पद के लिए पुष्कर सिंह धामी को ही सीएम पद के लिए उचित बताया है.