उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबर

उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 33 नए कोरोना संक्रमित, 42 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 482. नैनीताल HC में धर्म संसद हेट स्पीच मामले की सुनवाई, कोर्ट ने खारिज की वसीम रिजवी की जमानत याचिका. 10 मार्च को किसका होगा उद्धार? क्या गढ़वाल से निकलेगा जीत का रास्ता, जानें क्षेत्रीय जातीय समीकरण. CM धामी ने पत्नी संग किए हनोल और महासू देवता के दर्शन, पारंपरिक नृत्य में हुए शामिल. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 8, 2022, 8:59 PM IST

1- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 33 नए कोरोना संक्रमित, 42 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 482

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 33 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 42 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 473 हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई.

2- नैनीताल HC में धर्म संसद हेट स्पीच मामले की सुनवाई, कोर्ट ने खारिज की वसीम रिजवी की जमानत याचिका

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज धर्म संसद के नाम पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी की जमानत याचिका पर सुनवाई की. जिसके बाद न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने इनकी जमानत याचिका को निरस्त कर दिया है.

3- 10 मार्च को किसका होगा उद्धार? क्या गढ़वाल से निकलेगा जीत का रास्ता, जानें क्षेत्रीय जातीय समीकरण

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. उससे पहले राजनीतिक दलों में कयासबाजी का दौर जारी है. वहीं, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान दोनों ही मुख्य राष्ट्रीय दलों का फोकस कुमाऊं मंडल की तरफ ज्यादा दिखाई दिया. बावजूद इसके कि उत्तराखंड के दोनों मंडल गढ़वाल और कुमाऊं में से ज्यादा विधानसभा सीटें गढ़वाल मंडल में हैं.

4-Exit Poll पर बोले सीएम धामी, प्रचंड बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार

उत्तराखंड में लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एग्जिट पोल पर कहा कि मुझे लगता है कि असल नतीजे जब आएंगे. उसमें भाजपा की कहीं ज्यादा सीटें आने वाली हैं और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

5- CM धामी ने पत्नी संग किए हनोल और महासू देवता के दर्शन, पारंपरिक नृत्य में हुए शामिल

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी गीता धामी के साथ चकराता के हनोल और महासू देवता के दर्शन किए. इस दौरान सीएम धामी ने उपस्थित मातृशक्ति को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए जौनसारी पारंपरिक नृत्य में प्रतिभाग किया.

6- Uttarakhand Exit Poll पर बोले हरीश रावत, 'जनता का पोल बड़ा, बनेगी कांग्रेस की सरकार'

उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव को लेकर एग्जिट पोल भी आ चुके हैं. अधिकांश एग्जिट पोल में उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार दिखाई गई है. इन सबके बीच भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने सरकार बनाने के दावे किए हैं. भाजपा का दावा है कि उत्तराखंड में उसकी सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. उधर कांग्रेस ने कहा है कि यहां के लोग बदलाव के मूड में हैं.

7- मतगणना को लेकर कांग्रेस की बैठक, हरदा बोले- नर्वसनेश और कुंठा को छुपाने के लिए BJP बना रही प्लान

बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुटी है. मतगणना से पहले और बाद में कांग्रेस किस रणनीति के तहत काम करेंगी, इसी को लेकर मंगलवार को देहरादून के निजी होटल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई.

8- केदारनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर, रास्तों से बर्फ हटाने में जुटे मजदूर

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड से भीमबली तक बर्फ हटा दी गई है, जबकि भीमबली से केदारनाथ तक कई जगहों पर आठ से नौ फीट तक बर्फ जमा है. जिसे हटाने का कार्य जारी है.

9- गंगा में खनन का मामला, मातृ सदन की याचिका पर HC ने सरकार से मांगा जवाब

हरिद्वार में गंगा नदी में हो रहे खनन पर नैनीताल हाईकोर्ट ने 16 मार्च तक सरकार से जवाब मांगा है. इस मामले में मातृ सदन ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी.

10- Women's Day Special: उत्तराखंड की ये महिलाएं हैं बेमिसाल, अपने कार्यों से किया कमाल

उत्तराखंड मातृ शक्ति वाला प्रदेश कहा जाता है. यहां मां नंदा को आराध्य माना जाता है. यहां की महिलाओं ने पहाड़ के कठिनतम जीवन के बावजूद अंतरराष्ट्रीय मंचों तक अपनी पहचान बनाई. आज हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी ही बेमिसाल महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details