उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - विकासनगर स्कूल बस हादसे में घायल छात्र ने तोड़ा दम

हरीश रावत बोले 'ऑपरेशन गंगा' सरकार की जुमलेबाजी. उत्तराखंड में मिले कोरोना के 47 नए संक्रमित. पुलिस चौकी पहुंचे सैकड़ों किसान. चमोली में डॉक्टरों का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी. विकासनगर स्कूल बस हादसे में घायल छात्र ने तोड़ा दम. बीटेक का छात्र चरस के साथ गिरफ्तार. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 1, 2022, 9:00 PM IST

1- Russia Ukraine Crisis: 'ऑपरेशन गंगा' सरकार की जुमलेबाजी, हो रही सिर्फ राजनीति- हरीश रावत

रूस के हमले के बाद यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा चला रही है. सरकार ने ऑपरेशन गंगा की जिम्मेदारी 6 केंद्रीय मंत्रियों को दी है, जिस पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने टिप्पणी की है. उन्होंने सरकार के इस कदम को जुमलेबाजी करार दिया है.

2- उत्तराखंड में मिले कोरोना के 47 नए संक्रमित, 38 मरीज हुए ठीक, एक्टिव केस 928

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 47 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 38 मरीज ठीक हुए हैं.

3- पुलिस चौकी पहुंचे सैकड़ों किसान, मची अफरा-तफरी, इस बात से थे नाराज

लखनोता पुलिस चौकी में आज अचानक सैकड़ों की संख्या में किसान आ धमके. जिन्हें देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. इतना ही नहीं किसान पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए. यह पूरा मामला ट्रैक्टर चोरी से जुड़ा हुआ है.

4- चमोली में डॉक्टरों का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी, ऐसे सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था?

पहाड़ के अस्पताल पहले ही रेफर सेंटर बने हुए हैं. एक तो पहले ही सरकारी डॉक्टर पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं हैं. जो तैनात भी हैं, वो अब इस्तीफे देने पर उतर आए हैं. चमोली में दो डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं. अब दो और डॉक्टरों ने इस्तीफे की पेशकश की है. ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है.

5- विकासनगर स्कूल बस हादसे में घायल छात्र ने तोड़ा दम, एक छात्रा की कल हुई थी मौत

विकासनगर स्कूल बस हादसे में एक छात्रा सृष्टि चौहान की मौके पर मौत हो गई थी. अब हादसे में घायल एक और छात्र नितेश नेगी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. नितेश नेगी का इलाज देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में चल रहा था.

6- यूक्रेन से उत्तराखंड पहुंचे 6 और छात्र, अब तक प्रदेश के 25 छात्र-छात्राओं का हुआ रेस्क्यू

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उत्तराखंड के 6 छात्रों का दल मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा. अब तक उत्तराखंड के कुल 25 छात्रों का रेस्क्यू कर लिया गया है.

7- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम मुद्दे रहे गायब, तुष्टिकरण और फ्री के नाम पर रिझाते रहे नेता

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में घोषणाओं का लबादा ओढ़े नेता जनता के बीच पहुंचे, लेकिन घोषणाओं में जनता के मुद्दों को दरकिनार किया गया. पहले तो फ्री-फ्री की राजनीति हुई फिर हिंदू मुस्लिम की राजनीति देखने को मिली. जिसमें जनता के असल मुद्दे नदारद रहे.

8- छात्रों के विकास के लिए नई शिक्षा नीति बनानी होगीः राज्यपाल गुरमीत सिंह

मंगलवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नौटियाल और राज्यपाल गुरमीत सिंह के बीच राजभवन में मुलाकात हुई. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि छात्रों के विकास के लिए नई शिक्षा नीति बनानी होगी.

9- देहरादून में बीटेक का छात्र चरस के साथ गिरफ्तार, इंस्टीट्यूट के छात्रों को करता था सप्लाई

देहरादून की प्रेमनगर पुलिस ने चरस के साथ बीटेक के एक छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्र इंस्टीट्यूट के छात्रों को महंगे दाम पर चरस सप्लाई करता था.

10- Russia Ukraine Crisis: प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में जारी युद्ध और वहां से भारतीयों, विशेषकर छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच मंगलवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details