उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड लौटीं छात्राओं ने सरकार को कहा- थैंक्यू, ईटीवी भारत से बयां किए यूक्रेन के खौफनाक हालात. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 1 कोरोना संक्रमित की मौत, 66 नए मरीज मिले. गढ़वाल विवि की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 12 से 28 मार्च तक होंगे एग्जाम. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 27, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 9:12 PM IST

1- उत्तराखंड लौटीं छात्राओं ने सरकार को कहा- थैंक्यू, ईटीवी भारत से बयां किए यूक्रेन के खौफनाक हालात
यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही उत्तराखंड की 4 छात्राएं रविवार को दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. इस दौरान छात्राओं के साथ-साथ उनके परिजनों भी भावुक नजर आए. वहीं, छात्राओं ने ETV भारत को आपबीती सुनाई है.

2- उत्तराखंडः पिछले 24 घंटे में 1 कोरोना संक्रमित की मौत, 66 नए मरीज मिले
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 66 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, रविवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. जबकि 25 मरीज ठीक हुए हैं.

3- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्र बोले- 'चारों ओर बस धुआं ही धुंआ, रुक-रुककर हो रहे हैं बम धमाके'
उत्तराखंड के 226 नागरिक यूक्रेन में फंसे हैं. उनके परिजन लगातार भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है. बनबसा के किशोर कुमार गुप्ता की बेटी सोनाली भी यूक्रेन में फंसी है. उन्होंने भारत सरकार से सोनाली को सुरक्षित वतन वापसी की गुहार लगाई है.

4- पोस्टल बैलेट वीडियो विवाद: कुमाऊं रेजीमेंट के 4 जवानों को नोटिस जारी
पोस्टल बैलेट वायरल वीडियो मामले में कुमाऊं रेजीमेंट के 4 लोगों को पुलिस ने नोटिस भेजा है. ये लोग कुमाऊं-2 रेजीमेंट से संबंधित हैं. वायरल वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कई सवाल खड़े किये थे.

5- जितेंद्र नारायण की रिहाई को लेकर यति नरसिंहानंद ने शुरू की पदयात्रा, राजघाट पर करेंगे आमरण अनशन
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की रिहाई के लिए हरिद्वार से संतों का कारवां पदयात्रा के रूप में दिल्ली की ओर चल पड़ा है. संत दिल्ली राजघाट पर आमरण अनशन करेंगे.

6- पत्र के बाद स्वामी यतींद्रानंद गिरि का वीडियो बम, BJP प्रदेश संगठन पर फिर उठाए सवाल
स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बिना नाम लिए स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि आज भी भाजपा प्रदेश संगठन के शीर्ष पर भितरघात करने वाले बैठे हैं.

7- गढ़वाल विवि की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 12 से 28 मार्च तक होंगे एग्जाम
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुका है. गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो अरुण रावत ने बताया कि पीजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू होंगी. एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 12 से 24 मार्च तक चलेंगी.

8- कॉर्बेट नेशनल पार्क में 119 बीटों पर है सुरक्षा का जिम्मा, फोरेस्ट गार्ड ऐसे करते हैं निगरानी
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन 119 वन बीट के माध्यम से पार्क के वनों और वन्यजीवों की रक्षा करता है. एक बीट का क्षेत्रफल 1 हजार से 14 हेक्टेयर तक होता है.

9- बुसान इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में 'पाताल टी' का चयन, उत्तराखंडी युवाओं ने अपने हुनर का मनवाया लोहा
रुद्रप्रयाग के तीन युवाओं की शॉर्ट फिल्म 'पाताल टी' बुसान इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो गई है. शार्ट फिल्म 'Pataal Tee' दुनिया के 111 देशों से आई 2,548 फिल्मों में से वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुने जाने वाली 40 फिल्मों में से 14 वें स्थान पर चुनी गई है.

10- रणजी ट्रॉफी 2021-22: मयंक की फिरकी के आगे ढेर हुई राजस्थान टीम, दो इनिंग में झटके 11 विकेट
रणजी ट्रॉफी में रुद्रपुर के मयंक मिश्रा ने बेहतर बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए दो इनिंग में 11 विकेट झटके. वहीं, बेहतर गेंदबाजी के लिए मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया.

Last Updated : Feb 27, 2022, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details