1- उत्तराखंड में 1 कोरोना मरीज की मौत, 24 घंटे में मिले 243 नए संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. हालांकि, मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 1 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 243 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 783 मरीज ठीक भी हुए हैं.
2- मेनिफेस्टो की पहली लाइन पर ही कंफ्यूज हुई कांग्रेस, गैस सब्सिडी पर BJP ने घेरा
उत्तराखंड कांग्रेस मतगणना से पहले अपने ही घोषणा पत्र की पहली लाइन पर फंसती नजर आ रही है. दरअसल, कांग्रेस ने कहा है कि सरकार बनने पर गैस सिलेंडर के दाम ₹500 से ऊपर नहीं होने दिया जाएगा. अब हरीश रावत ने कहा है कि टैक्स देने वालों को इस घोषणा में शामिल किया जाएगा या नहीं. इस पर चर्चा की जाएगी.
3- साइलेंट वोटरों ने बढ़ाई नेताओं की धुकधुकी, चौकाने वाले रहेंगे नतीजे, राजनीतिक पंडित भी चकराए
रुद्रप्रयाग जनपद में की दो विधानसभा सीटों इस बार नतीजों को लेकर असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है. राजनीतिक विश्लेषक भी सटीक जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि आखिर जीत किसकी होगी?
4- उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार, हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री: प्रीतम सिंह
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शनिवार कुमाऊं के दौरे पर थे. शनिवार उन्होंने काशीपुर और जसपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस में सीएम को लेकर चल रही बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
5- देहरादून के सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा, अवैध संबंध और लेनदेन को लेकर दंपति की हत्या
देहरादून में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी ने बताया कि महिला से अवैध संबंध और दंपति से पैसों के लेनदेन की वजह से झगड़ा हुआ. जिसके बाद आवेश में आकर उसने पति-पत्नी को तवे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.