उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड कोरोना अपडेट

मदन कौशिक पर लगे आरोपों पर प्रीतम सिंह का हमला, कांग्रेस सेवादल ने की CBI जांच की मांग. उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण गर्भवती और नवजात तोड़ रहे दम, दोनों की मृत्यु दर बढ़ी. शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की तीसरी बरसी, हरीश रावत समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि. हरीश रावत के दावे पर CM धामी का पलटवार, कहा- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. पढ़िए 9 बजे तक की 10 खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Feb 16, 2022, 9:01 PM IST

1- मदन कौशिक पर लगे आरोपों पर प्रीतम सिंह का हमला, कांग्रेस सेवादल ने की CBI जांच की मांग

मतगणना होने से पहले ही भाजपा में भीतरघात सामने आने लगा है. बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. वहीं, कांग्रेस सेवा दल ने सीबीआई जांच की मांग की है.

2- उत्तराखंड: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण गर्भवती और नवजात तोड़ रहे दम, दोनों की मृत्यु दर बढ़ी

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. कई बार प्रसूता हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाती और उसे बीच रास्ते में ही बच्चे को जन्म देना पड़ता है. ऐसे हालात में कई बार जच्चा-बच्चा की मौत हो जाती है. यही कारण है कि उत्तराखंड में इलाज के अभाव में गर्भवती और नवजात की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

3- शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की तीसरी बरसी, हरीश रावत समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

16 फरवरी 2019 को राजौरी में LOC के करीब 1.5 किमी अंदर आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था. इसके बाद सेना सतर्क हो गई और IED को डिफ्यूज करने लगी. इसी बीच वहां ब्लास्ट हो गया और इस घटना में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए.

4- हरीश रावत के दावे पर CM धामी का पलटवार, कहा- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और वे अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि हरीश रावत मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

5- हरीश रावत के 'CM बनूंगा या घर बैठूंगा' बयान पर प्रीतम बोले- केवल राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा फैसला

हरीश रावत का मुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर प्रीतम सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा. राष्ट्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा वह सर्वोपरि होगा.

6- 'ये आंसू मेरे दिल की जुबान हैं', काउंटिंग से पहले क्यों रो रहे बीजेपी प्रत्याशी ?

उत्तराखंड में मतदान संपन्न हुए अभी तीन दिन भी पूरे नहीं हुए हैं. इतने में ही दो बीजेपी प्रत्याशियों के आंसू निकल चुके हैं. एक प्रत्याशी के पिता ने अपने दिल का दर्द बयां किया है. क्या इन प्रत्याशियों को अपनी हार का डर सता रहा है. क्या है पूरा माजरा पेश है हमारी ये खास रिपोर्ट.

7- उत्तराखंड में कोरोना से 4 मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 271 नए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब थमता नजर आ रहा है. हालांकि, मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 4 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 271 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 1422 मरीज ठीक भी हुए हैं.

8- संजय गुप्ता का मदन कौशिक पर हमला, बोले- 'जिस हांडी में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं'

एक बार फिर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कौशिक पर हमला करते हुए कहा कि वो ऐसे व्यक्ति हैं जो जिस हांडी में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए.

9- उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, जानें नई गाइडलाइन

उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू हटाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही अन्य कई रियायतें भी दी गई हैं. हालांकि राजनीतिक रैली, धरना-प्रदर्शन पर 28 फरवरी तक प्रतिबंध रहेगा.

10- चंपावत भोजन माता विवाद: HC ने अभिभावक संघ अध्यक्ष सहित छह अन्य की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चंपावत जिले के जीआईसी सूखीढांग में भोजन माता सुनीता देवी द्वारा अभिभावक संघ के अध्यक्ष सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में दर्ज मुकदमे को निरस्त करने के मामले पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ में हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details