उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पुष्कर सिंह धामी का बयान. खटीमा में चुनावी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग. BJP कार्यकर्ता को जिंदा जलाने का प्रयास. कर्नल कोठियाल ने 4 किलोमीटर पैदल चल कामर गांव में किया जनसंपर्क. आदमखोर गुलदार के आतंक का हुआ अंत. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 15, 2022, 9:01 PM IST

1- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर फिर बोले CM धामी, 'पहला राज्य होगा उत्तराखंड, ऐसे करेंगे लागू'

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ठीक चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया था. जिसमें उन्होंने बीजेपी के सत्ता में वापसी करते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात कही थी. आज फिर उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को किस तरह से लागू किया जाएगा, इसकी जानकारी दी.

2- खटीमा में चुनावी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग, नाराज परिजनों ने लगाया जाम

खटीमा में चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. हालांकि, गोली युवक को नहीं लगी. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पहुंचकर सड़क जाम कर दिया.

3- BJP कार्यकर्ता को जिंदा जलाने का प्रयास, कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान सहित 24 पर मुकदमा दर्ज

जसपुर कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान समेत कांग्रेस के दो दर्जन समर्थकों पर भाजपा समर्थकों को जिंदा जलाने के प्रयास में मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा जसपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल के बेटे सिद्धार्थ मोहन सिंघल की तहरीर पर दर्ज किया है.

4- चुनाव के बाद भी एक्शन में कर्नल कोठियाल, 4 किलोमीटर पैदल चल कामर गांव में किया जनसंपर्क

चुनाव के बाद भी अजय कोठियाल का जनसंपर्क जारी है. आज अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा के दूरस्थ गांव कामर 4 किमी की पैदल दूरी नाप कर पहुंचे और कामर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों के साथ जनसंवाद किया.

5- आदमखोर गुलदार के आतंक का हुआ अंत, शिकारियों ने गोली मारकर किया ढेर

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में शिकारियों ने आदमखोर गुलदार के आतंक का अंत कर दिया है. सोमवार शाम को शिकारियों ने आदमखोर गुलदार को गोली मारी और उसका शव मंगलवार सुबह मिला.

6- सफेद बर्फ की चादर से ढकीं चमोली की वादियां, देखें वीडियो

उत्तराखंड में पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. घाट और देवाल ब्लॉक के कनोल और वाण गांव में बर्फबारी हो रही है. निचले इलाकों जैसे कर्णप्रयाग, पीपलकोटी, घाट, पोखरी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पर्यटक भी बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए लगातार चमोली का रुख कर रहे हैं.

7- CM धामी बोले अबकी बार 60 पार, देहरादून में कार्यकर्ताओं के साथ ढोल की थाप पर थिरके

खटीमा में मतदान करने के बाद सीएम धामी आज देहरादून भाजपा कार्यलय पहुंचे. यहां सीएम धामी ढोल की थाप पर थिरकते दिखाई दिये. इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित दिखाई दिये. सीएम धामी ने कहा कि इस बार 60 पार.

8- बिशन सिंह चुफाल ने किया छठी बार जीत का दावा, कहा- प्रदेश में आ रही भाजपा सरकार

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है. चुफाल का कहना है कि डीडीहाट की जनता की बदौलत वो इस बार जीत का सिक्सर लगाने जा रहे हैं. चुफाल ने कहा कि एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

9- भुवन कापड़ी के वायरल वीडियो पर बोले CM धामी- ये कांग्रेस की संस्कृति है, संजय गुप्ता पर भी दिया बयान

खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है. उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा हैं. वहीं बीजेपी विधायक संजय गुप्ता के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार बोलने के मामले पर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई है.

10- उत्तराखंड में 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत, 285 नए संक्रमित मिले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब थमता नजर आ रहा है. हालांकि, मौतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 7 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 285 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 1309 मरीज ठीक भी हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details