उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - uttarakhand top news

उत्तराखंड में कोरोना 286 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 580 मरीज ठीक भी हुए हैं. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अमित शाह के टिप्पणी पर पलटवार किया है. चुनाव प्रचार थमने के बावजूद बीजेपी प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने कई गांवों में जनसंपर्क और चुनावी सभा को संबोधित किया. आगे पढ़ें रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : Feb 13, 2022, 9:01 PM IST

1- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 286 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 मरीजों की गई जान

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 6 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 286 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 580 मरीज ठीक भी हुए हैं.

2- अमित शाह की टिप्पणी पर बोले हरदा- 'उत्तराखंड के लिए भौकूंगा, ज्यादा गड़बड़ की तो काटूंगा भी'

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अमित शाह के टिप्पणी पर पलटवार किया है. हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी की संस्कृति हमें दिखाई है, उनकी पार्टी इसी तरह की संस्कृति पर चलती है. हरीश रावत ने अमित शाह को नसीहत दी कि मैं उत्तराखंड के लिए बोलूंगा और उत्तराखंड के लिए ही भौकूंगा. अगर, कोई उत्तराखंड में ज्यादा गड़बड़ करेगा तो काट भी सकता हूं.

3- Uttarakhand Election 2022: 70 सीटों के लिए मतदान कल, पोलिंग पार्टियां रवाना

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान 14 फरवरी यानी कल होने हैं. इस बार चुनाव मैदान में प्रदेश भर में कुल 632 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला कल ईवीएम में कैद हो जाएगा.

4- Uttarakhand Election: 50% बूथों की होगी वेबकास्टिंग, इमरजेंसी के लिए एयर एबुंलेंस तैनात

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 14 फरवरी मतदान होने हैं. जिसको लेकर निर्वाचन अधिकारियों लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, आपत स्थिति के निपटने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक एयर एंबुलेंस तैनात रहेंगी.

5- Uttarakhand Election: पौड़ी के 5 लाख 95 हजार वोटर करेंगे 47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के कल होने जा रहे मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है. पौड़ी की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कुल 47 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन 47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 5 लाख 95 हजार 856 मतदाता करेंगे, जिसमें 16 हजार 130 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं.

6- भरत चौधरी ने निर्वाचन आयोग की नियमों को दिखाया ठेंगा, आज भी कई गांवों में की जनसभा!

चुनाव प्रचार थमने के बावजूद बीजेपी प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने आज भी कई गांवों में जनसंपर्क और चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं, भरत चौधरी के चुनावी जनसभा का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है.

7- Uttarakhand Election: मतदान के दिन खुला रहेगा कुमाऊं, पर्यटकों की आवाजाही पर भी नहीं रहेगी रोक

कल 14 फरवरी को मतदान के दिन कुमाऊं के सभी बाजार खुले रहेंगे. डीआईजी नीलेश आनंद भरणे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है.

8- हल्द्वानी कोतवाली में धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश, BJP पर पैसा-शराब बांटने का आरोप

हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कोतवाली परिसर में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी वोटर्स को शराब और पैसा बांट रहे हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

9- धारचूला BJP प्रत्याशी धन सिंह धामी समेत 200 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, ये है कारण

पिथौरागढ़ के धारचूला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धन सिंह धामी समेत 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. धारचूला कोतवाली में आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन कर जनसभा और रैली का आयोजन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

10- देहरादून: शाखा प्रबंधक ने किया 49 करोड़ का गबन, बैंक ऑडिट में हुआ खुलासा

देहरादून की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की निरंजनपुर शाखा में तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने फर्जी लोन सैंक्शन करके करोड़ों का गबन किया है. ऐसे में वर्तमान शाखा प्रबंधक ने इस मामले में पलेट नगर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details