उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - रुद्रपुर में अजय भट्ट ने किया रोड शो

रुद्रपुर में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर AAP प्रत्याशी ने मांगा वोट. पिता के लिए जुबिन नौटियाल का डोर टू डोर कैंपेन. हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने. भाजपा के नारे पर कांग्रेस ने कसा तंज. रुद्रपुर में अजय भट्ट ने किया रोड शो. स्मृति ईरानी ने डीडीहाट की जनता को किया संबोधित. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 10, 2022, 9:01 PM IST

1- रुद्रपुर में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर AAP प्रत्याशी ने मांगा वोट, गिनाईं प्राथमिकताएं

रुद्रपुर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी नंदलाल ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लोगों से वोट मांगा. नंदलाल करीब 20 मिनट तक ट्रांसफार्मर पर चढ़कर भाषणबाजी करते रहे. गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ.

2- पिता के लिए जुबिन नौटियाल का डोर टू डोर कैंपेन, क्या वोट में तब्दील होंगी सेल्फी?

इनदिनों बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल चकराता विधानसभा सीट से अपने पिता रामशरण नौटियाल के लिए डोर टू डोर कैंपन कर रहे हैं. इस दौरान ज्यादातर लोग जुबिन से साथ सेल्फी लेते ही नजर आ रहे हैं. जुबिन का कहना है कि ये उनके लिए लोगों का प्यार है.

3- हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, स्टार प्रचारकों ने लगाई आरोपों की झड़ी

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. वहीं, हरीश रावत ने अपनी बेटी अनुपमा रावत के समर्थन में एक जनसभा की.

4- भाजपा के नारे पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- महंगाई की है, करती है लेकिन अब नहीं करने देंगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने उत्तराखंड बीजेपी के स्लोगन 'किया है, करती है और सिर्फ भाजपा करेगी' को ही बदल दिया. उन्होंने कहा भाजपा ने उत्तराखंड के लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया है, करती है, लेकिन अब और आगे नहीं करने देंगे.

5- Uttarakhand Election: रुद्रपुर में अजय भट्ट ने किया रोड शो, शिव अरोड़ा के लिए मांगे वोट

विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में राजनेतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज रुद्रपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए केंदीय मंत्री अजय भट्ट ने रोड शो किया. रोड शो में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला.

6- PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद नेता, प्रत्याशी धन सिंह का रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा

श्रीनगर में पीएम मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर भाजपा के नेता गदगद नजर आए. ऐसे में भाजपा नेता गढ़वाल लोकसभा की सभी सीटों पर भारी बहुमत को लेकर आश्वस्त हैं. वहीं, श्रीनगर से भाजपा प्रत्याशी धन सिंह रावत ने अपनी रिकॉर्ड जीत का दावा किया है.

7- पिथौरागढ़: स्मृति ईरानी ने डीडीहाट की जनता को किया संबोधित, BJP प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डीडीहाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. स्मृति ईरानी अपने भाषण की शुरुआत क्षेत्रीय बोली से की. स्मृति ईरानी ने जिले की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. साथ ही उन्होंने गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.

8- उत्तराखंड में 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत, 716 नए संक्रमित मिले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 2 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 716 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 1354 मरीज ठीक भी हुए हैं.

9- पीएम मोदी नेक और अच्छे हैं तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं लिया?- राहुल

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड में दो रैलियां की हैं. पहली रैली उन्होंने हरिद्वार जिले में की और दूसरी अल्मोड़ा जिले में. दोनों ही रैलियों में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

10- पीएम मोदी की शुक्रवार को अल्मोड़ा में रैली, सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने की बैठक

11 फरवरी को अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा और सुरक्षा को लेकर एडीजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल और डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details