उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी

उत्तराखंड में कोरोना से 7 मरीजों की मौत. नैनीताल जिले में कल रहेगी स्कूलों की छुट्टी. बर्फबारी में धन सिंह रावत ने किया कैंपेन. कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी खेल रहे बैडमिंटन. चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 कर्मचारी नदारद. AAP प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चमोला कांग्रेस में शामिल. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 3, 2022, 9:00 PM IST

1- उत्तराखंड में कोरोना से 7 मरीजों की मौत, 24 घंटे में 1618 नए संक्रमित मिले
उत्तराखंड में कोरोना के 1618 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के भीतर 7 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 3,306 मरीज ठीक भी हुए हैं.

2- नैनीताल जिले में कल रहेगी स्कूलों की छुट्टी, बैलेट पेपर से मतदान भी स्थगित
नैनीताल जिले में बारिश और भारी बर्फबारी अब मुसीबत बन गई है. जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कल जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही हल्द्वानी को छोड़कर जिले की सभी 5 विधानसभाओं में बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट मतदान को स्थगित कर दिया है.

3- चुनाव का जोश बर्फबारी में भी नहीं पड़ा ठंडा, धन सिंह रावत ने किया कैंपेन, देखें वीडियो
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज मौसम खराब और बर्फबारी के बीच भी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पैठांणी में चुनाव प्रचार किया. भारी बर्फबारी के बीच धन सिंह रावत ने पाबौ, पैठांणी में डोर-टू-डोर कैंपेन किया. बर्फबारी के बीच कैबिनेट मंत्री के चुनाव प्रचार की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

4- सभी नेता प्रचार में जुटे, कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी खेल रहे बैडमिंटन, जानिए क्यों...
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी पुरजोर जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं और प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, लेकिन हरिद्वार में एक प्रत्याशी ऐसा भी है, जो इस व्यस्तम समय में भी खेलने में लगा है. जी हां, कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी युवाओं के साथ बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं, लेकिन बैडमिंटन खेलने के पीछे उनका उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखना है और खेल के प्रति युवाओं को जागरूक करना है.

5- बारिश-बर्फबारी ने डाला प्रचार में खलल, अवैध खनन मामले पर कांग्रेस फिर आक्रामक, जानें दिनभर की चुनावी हलचल
गुरुवार 3 फरवरी 2022 का दिन उत्तराखंड में मौसम तो बेहद ठंडा रहा ही, प्रदेश में बारिश की वजह से नेता प्रचार के लिए ज्यादा इधर-उधर नहीं जा पाए. जनता भी ठंड के कारण घरों में कैद रही.

6- चौबट्टाखाल में महाराज को मजबूत करने के लिए ग्राउंड में उतरे 'अपने', तीरथ सिंह रावत ने भी संभाला मोर्चा
चौबट्टाखाल विधानसभा सीट पर सतपाल महाराज के परिवार और तीरथ सिंह रावत ने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस पर क्षेत्र में शराब माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

7- पौड़ी: चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 कर्मचारी नदारद, DM ने FIR दर्ज कराने का आदेश दिया
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपना रखा है. गुरुवार को पौड़ी जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण के दौरान 15 कर्मचारी नदारद रहे. इन नदारद कर्मचारियों के खिलाफ पौड़ी जिलाधिकारी ने एफआईआर कराने का आदेश दिया है.

8- AAP प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चमोला कांग्रेस में शामिल, कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी थामा 'हाथ'
मतदान से पहले ही केदारनाथ विधानसभा में बीजेपी और आप को बड़ा झटका लगा है. यहां बीजेपी और आप के कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इन सभी नेताओं को मनोज रावत ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.

9- कांग्रेस ने अवैध खनन के लिए सीएम धामी और यतीश्वरानंद को लिया आड़े हाथ, पढ़िए किसको भेजेंगे जेल
उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर एक बार फिर चुनाव से पहले कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है. खास बात यह है कि इस बार खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार में कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद पर सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए पार्टी ने अवैध खनन करने वालों को जेल भेज देने की चेतावनी दे दी है. उधर बीजेपी ने इस मामले पर हरीश रावत पर निशाना साधा.

10- दिल्ली से बैरंग लौटी STF की टीम, रिमांड पूरी होने पर यशपाल तोमर को भेजा जेल
उत्तराखंड एसटीएफ की टीम 56 बीघा भूमि घोटाले के आरोपी प्रॉपर्टी डीलर यशपाल तोमर को लेकर दिल्ली गई थी, लेकिन दिल्ली स्थित उनके आवास पर प्रॉपर्टी से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले. ऐसे में एसटीएफ की टीम दिल्ली से लौट आई है. अब यशपाल तोमर को जेल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details