उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

हरीश रावत बोले धामी जैसे चार लोगों को बूढ़ा बनाकर ही बूढ़ा बनूंगा. BJP प्रत्याशी सहित 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज. अजय कोठियाल ने बस अड्डे और पार्किंग का किया मास्टर प्लान तैयार. किशोर के समर्थन में 200 से ज्यादा कार्यकर्ता BJP में शामिल. उत्तराखंड में कोरोना से 10 मरीजों की मौत. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 29, 2022, 9:01 PM IST

  1. 'मौत के कुएं को अमृत कुंड में बदलेंगे, धामी जैसे चार लोगों को बूढ़ा बनाकर ही बूढ़ा बनूंगा'
    ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने विजय बहुगुणा और सीएम पुष्कर धामी के बयान पर तीखा पलटवार किया है. हरीश रावत ने कहा कि पुष्कर धामी जैसे चार धामी को पहले बूढ़ा बनाऊंगा, उसके बाद खुद बूढ़ा बनूंगा.
  2. BJP प्रत्याशी सहित 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आचार सहिता उल्लंघन का आरोप
    आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन मामले में रुद्रपुर भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा, मेयर रामपाल सिंह, सुरेश परिहार सहित 150 से 200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
  3. सत्ता में बैठे बारी-बारी, इस बार मिथक तोड़ने की बेकरारी? जानें उत्तराखंड में राजनीति के मिथक
    सियासी गलियारों में इन विधानसभा सीटों से जुड़े मिथक भी खासे चर्चा में बने हुए हैं. जहां प्रत्याशियों के जीत पर सरकार बनती आई है. साथ ही कांग्रेस हो या बीजेपी इस सीट पर काफी मंथन के बाद दावेदारों को टिकट देती है. क्यों कि उनकी जीत से ही सूबे में सरकार बनने का रास्ता साफ होता है, ऐसा माना जाता है.
  4. अजय कोठियाल ने बस अड्डे और पार्किंग का किया मास्टर प्लान तैयार, बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना
    आप गंगोत्री विधानसभा से प्रत्याशी (रि.) कर्नल अजय कोठियाल ने नगर मुख्यालय की स्थाई पार्किंग और बस अड्डा निर्माण का मास्टर प्लान तैयार करवाया. साथ ही नगर मुख्यालय के व्यापारी, होटल व्यवसायियों, टैक्सी और बस चालकों के सामने इसका प्रेजेंटेशन रखा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनपद में वाहनों के लिए मल्टी पार्किंग और बस अड्डे का निर्माण आवश्यक है. जिससे पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा.
  5. टिहरी में कांग्रेस को बड़ा झटका, किशोर के समर्थन में 200 से ज्यादा कार्यकर्ता BJP में शामिल
    टिहरी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, जाखणीधार के पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी समेत 200 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
  6. उत्तराखंड में कोरोना से 10 मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 2490 संक्रमित
    उत्तराखंड में कोरोना डराने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर 10 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही प्रदेश में 2490 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 2320 मरीज ठीक भी हुए हैं.
  7. देहरादून में बेशकीमती जमीन हड़पने का मामला, बिल्डर सहित कई पर मुकदमा दर्ज
    देहरादून में बेशकीमती जमीन को दोबारा से फर्जीवाड़ा तरीके से हड़पने का मामला सामने आया है. आरोप है कि बिल्डर सुधीर विंडलास ने रजिस्ट्रार कार्यालय से मिलीभगत कर एक ही प्रॉपर्टी की दो बार रजिस्ट्री करवाकर कब्जाने की कोशिश कर रहा था. मामले में शिकायकर्ता की तहरीर पर बिल्डर सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
  8. अमित शाह के आरोपों पर बोले हरीश रावत, 'केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं'
    रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरीश रावत पर भ्रष्टाचार, घोटाले और स्टिंग समेत कई आरोपों की बौछार लगाई थी. जिस पर हरीश रावत का कहना है कि अगर केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं. आरोप सही पाए जाने पर वो राजनीति छोड़ देंगे.
  9. गंगोलीहाट में भाभी गर्भपात के लिए नहीं हुई तैयार तो देवर ने उतारा मौत के घाट
    गंगोलीहाट पुलिस ने भाभी के हत्या के आरोप में देवर को गिरफ्तार किया है. विवेचना के दौरान गुमशुदा शीला देवी के देवर बबलू को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो बबलू द्वारा बताया गया कि भाभी शीला देवी और मेरे अवैध संबंध थे. जिसके कारण शीला देवी गर्भवती हो गई थी और गर्भपात कराने से मना कर रही थी. जिसके चलते बबलू ने उसकी हत्या कर दी.
  10. निर्दलीय मैदान में उतरे नाराज प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं गणित, कौशिक बोले- मनाने का प्रयास जारी
    उत्तराखंड में टिकट न मिलने से नाराज कई प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. माना जा रहा है कि उनके पास अच्छा खासा जनाधार है. लिहाजा, पार्टी के प्रत्याशी का गणित बिगाड़ सकते हैं. इसी को लेकर बीजेपी अब नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details