- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 2904 नए संक्रमित, चार की मौत, देहरादून में मिले 1016 मरीज
उत्तराखंड में बुधवार 26 जनवरी को बीते 24 घंटे में कोरोना के 2904 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 4 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में रिकवरी रेट 46.45% है. - 26 जनवरी पर पीएम मोदी ने पहनी उत्तराखंडी टोपी, ये है उसका उत्तरकाशी-मसूरी कनेक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनी, जो आकर्षण का केंद्र रही. पीएम मोदी के उत्तराखंडी टोपी पहनने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है और कई लोगों के मन में इस टोपी के बारे में जानने की इच्छा है. - खटीमा: CM धामी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कल दाखिल करेंगे नामांकन
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा पहुंचे और चुनाव प्रचार में जुट गए. वहीं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. 27 जनवरी को सीएम धामी अपना नामांकन कराएंगे. - आपके दरवाजे पर वोट मांगने आएंगे अमित शाह, उत्तराखंड के इस जिले में करेंगे डोर टू डोर कैंपेन
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही उत्तराखंड दौरा करेंगे और रुद्रप्रयाग जिले में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. - जल्द उत्तराखंड आएंगे अखिलेश यादव, फूंकेंगे चुनावी बिगुल
उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी पहली बार 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. प्रदेश में चुनावी प्रचार को धार देने के लिए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव जल्द ही उत्तराखंड आने वाले है. - ज्योति रौतेला बनीं उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्षों की भी नियुक्ति
ज्योति रौतेला को उत्तराखंड महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही कमलेश रमन, अल्का पाल, भागीरथी बिष्ट और आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है. - हरिद्वार सीट पर 20 साल से BJP का कब्जा, 1989 से हार रही कांग्रेस, इस बार किसे 'हाथ' आएगी ये सीट?
हरिद्वार विधानसभा सीट पिछले 20 सालों से कांग्रेस के हाथ से बाहर है. राज्य गठन के बाद लगातार इस सीट पर बीजेपी ही जीत रही है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में क्या कांग्रेस इस सीट पर कोई करिश्मा कर पाएगी. क्योंकि इस बार बीजेपी के लिए राहे आसान नहीं लग रही है. - कांग्रेस में रार: कैंट से वीरेंद्र पोखरियाल को टिकट देने की मांग, लालकुआं में संध्या डालाकोटी की बढ़ीं मुश्किलें
कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना का विरोध तेज हो गया है. कांग्रेस से कैंट विधानसभा में पुनर्विचार किए जाने और इस सीट पर दावेदार रहे वीरेंद्र पोखरियाल के समर्थन में आज कई राज्य आंदोलनकारी महिलाओं ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में धरना दिया. - रुड़की पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार से बरामद किए 3 लाख, नियमों के उल्लंघन पर कांग्रेस प्रत्याशी पर मुकदमा
भगवानपुर पुलिस ने एक राजस्थान नंबर की कार को रोका. जिसकी तलाशी के दौरान 3 लाख 9 हजार 740 रुपये की नकदी बरामद हुई. वहीं, रुड़की पुलिस ने आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाने पर कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चौधरी और उनके 50 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. - घर में बना रखा था हथियारों का गोदाम, पुलिस ने छापेमारी में पकड़े 6 असलहे, आरोपी फरार
उधमसिंह नगर जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस ने एक घर में दबिश तो वहां से पुलिस को 6 अवैध असलहे और 12 जिंदा कारतूस के साथ एक खोखा भी बरामद हुआ है. हालांकि इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड चुनाव अपडेट समाचार
उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 2904 नए संक्रमित, चार की मौत, देहरादून में मिले 1016 मरीज. CM धामी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कल दाखिल करेंगे नामांकन. ज्योति रौतेला बनीं उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्षों की भी नियुक्ति. जल्द उत्तराखंड आएंगे अखिलेश यादव, फूंकेंगे चुनावी बिगुल. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें