- उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत, 4964 संक्रमित मिले
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 4964 नए कोरोना मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 8 मरीजों की भी मौत हुई है. वहीं, एक्टिव केस 26 हजार के पार हो गए हैं.
- कोरोना का कहरः उत्तराखंड के निचली अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई
कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए निचली अदालतों के समस्त कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए जाएंगे. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होगी.
- देहरादून: RTO कार्यालय में जाने से पहले पढ़ें ये खबर, करना होगा यहां आवेदन
कोरोना की चपेट में देहरादून आरटीओ कार्यालय भी आ गया है. देहरादून आरटीओ कार्यालय में आज बैठक में निर्णय लिया गया है कि कार्यालय में सोमवार से सीमित संख्या के आधार पर सभी कार्य किए जाएंगे. साथ ही पुराने लंबित लर्निंग लाइसेंस की भी परीक्षा की जाएगी. फिलहाल, नए लर्निंग लाइसेंस अभी नहीं बन पाएंगे. आरटीओ कार्यालय में पिछले दिनों 10 कर्मचारी सहित आरटीओ कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या सीमित है.
- विधायक राजकुमार ठुकराल का कथित ऑडियो वायरल, राजनीतिक षड्यंत्र का लगाया आरोप
मौजूदा विधायक और विस चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार राजकुमार ठुकराल का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी सफाई में राजकुमार ठुकराल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे अपने खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसकी जांच के लिए उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व और एसएसपी को शिकायत की है.
- पूर्व सीएम निशंक बोले- पार्टी में नेतृत्व की कमी नहीं, एकजुट होकर चुनाव में जाएगी भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बिना किसी देरी के पार्टी ने ज्यादातर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. उन्होंने टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को जल्द मनाने की बात कही है.
- मयूख महर ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी कराया नामांकन, आखिर टिकट मिलने से पहले ये कैसी कश्मकश
उत्तराखंड में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पिथौरागढ़ विधानसभा से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं पूर्व विधायक मयूख महर ने भी बतौर कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची ही घोषित नहीं की है.
- विधायक मीना गंगोला का टिकट कटने पर कार्यकर्ताओं में रोष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लिखी पाती
टिकट नहीं मिलने वाले विधायक और दावेदारों में रोष देखा जा रहा है. गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला और उनके समर्थकों ने टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर दावेदार बदलने की मांग की है.
- Uttarakhand Assembly Election: पहले दिन नामांकन में नहीं दिखा जोश, बीजेपी-कांग्रेसी पीछे
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन की प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी. पहले दिन की बात करें तो कुछ ही प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. हालांकि, कई लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे.
- हरीश रावत के लिए कुमाऊं की 3 सीटों पर संभावनाएं तलाश रही कांग्रेस, डीडीहाट सीट मानी जा रही 'सेफ'
कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए कुमाऊं की 3 सीटों रामनगर, सल्ट और डीडीहाट सीट पर संभावनाओं को देख रहे हैं. इनमें डीडीहाट सीट को सबसे सुरक्षित माना जा रहा है.
- खटीमा: दो किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
सीमांत कोतवाली झनकईया पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने दो किलो अफीम बरामद की है. पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - मयूख महर ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी कराया नामांकन
उत्तराखंड के निचली अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई. विधायक राजकुमार ठुकराल का कथित ऑडियो वायरल. विधायक मीना गंगोला का टिकट कटने पर कार्यकर्ताओं में रोष. मयूख महर ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी कराया नामांकन. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें