उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - गंगोत्री से लड़ेंगे कोठियाल

खटीमा से 69 विधानसभा सीटों से वर्चुअल जुड़े CM धामी, बोले- अपनी सीट से ही लड़ूंगा चुनाव. AAP ने जारी की 24 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, गंगोत्री से लड़ेंगे कोठियाल. पीएम सुरक्षा चूक को साक्षी महाराज ने बताया षड्यंत्र, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 7, 2022, 9:01 PM IST

  1. खटीमा से 69 विधानसभा सीटों से वर्चुअल जुड़े CM धामी, बोले- अपनी सीट से ही लड़ूंगा चुनाव
    सीएम धामी खटीमा से 69 विधानसभा सीटों के साथ वर्चुअल जुड़े. इस दौरान उन्होंने सरकार की 5 साल की उपलब्धि गिनाईं. वहीं, उन्होंने जिले की 48 करोड़ की योजनाओं की शिलान्यास भी किया. सीएम ने कहा कि वो खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे.
  2. उत्तराखंड चुनाव 2022: AAP ने जारी की 24 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, गंगोत्री से लड़ेंगे कोठियाल
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम हैं. आप के सीएम फेस अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे.
  3. पीएम सुरक्षा चूक को साक्षी महाराज ने बताया षड्यंत्र, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
    हरिद्वार पहुंचे उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से हत्याओं पर आधारित राजनीति करती आई है.
  4. 'PM आधे घंटे रुक जाते...' पर हरदा की सफाई, 'गलत पेश हुआ बयान, देश से माफी मांगने को तैयार'
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर हरीश रावत के 'आधे घंटे रुक जाते तो कौन सा बम फूट जाता' बयान पर देशभर की सियासत गर्मा गई है. सीएम पुष्कर धामी ने इस बयान की कड़ी निंदा की है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरीश रावत के बयान को जांच में शामिल करने की मांग की है.
  5. महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए स्नेह राणा का चयन, ईटीवी भारत से कही ये बात
    महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए उत्तराखंड की स्नेह राणा का चयन हुआ है. जिसके बाद से उनके घर पर खुशी का माहौल है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने क्रिक्रेट स्नेह राणा से खास बातचीत की.
  6. चिंताजनक: उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 814 कोरोना पॉजिटिव, देहरादून बन रहा हॉटस्पॉट
    उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 814 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राहत की बात ये है कि आज किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. सबसे ज्यादा केस देहरादून से सामने आ रहे हैं.
  7. हल्द्वानी में फूटा कोरोना बम! नर्सिंग कॉलेज के 93 छात्र-छात्राएं मिले पॉजिटिव
    हल्द्वानी के पाल नर्सिंग कॉलेज में 93 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
  8. नैनीताल हाईकोर्ट में कोरोना की एंट्री, जज रविंद्र मैठाणी निकले पॉजिटिव, वर्जुअल मोड पर होगा काम
    उत्तराखंड हाईकोर्ट में कोरोना ने दस्तक दे दी है. जस्टिस रविन्द्र मैठाणी और जस्टिस आरसी खुल्बे की पत्नी कोरोना पॉजिटिव आई हैं. वहीं कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट बार एसोशिएशन की बैठक बुलाई है.
  9. टिहरी ट्रेजरी गबन मामला: पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
    नई टिहरी कोषागार में करोड़ों रुपयों का गबन करने वाले आरोपियों को टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लोग ज्यादातर उन पेंशन फाइलों को छांटते थे, जिन पेंशनर्स की मृत्यु हो चुकी है.
  10. नैनीताल जिले में 22 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले
    विधानसभा चुनाव से पहले नैनीताल जिले में 22 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले किये गये हैं. साथ ही सभी अधिकारियों को जल्द कार्यभार लेने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details