उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

विकासनगर को 260 करोड़ की योजनाओं की सौगात, CM धामी और नरेंद्र सिंह तोमर ने भरा जीत का दम. देहरादून में कल हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, शुरू करेंगे नव परिवर्तन अभियान. 37 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से उत्तराखंड लाई जा रही थी खेप. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 2, 2022, 9:01 PM IST

  1. विकासनगर को 260 करोड़ की योजनाओं की सौगात, CM धामी और नरेंद्र सिंह तोमर ने भरा जीत का दम
    आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी ने विकासनगर में विजय संकल्प यात्रा निकाली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम पुष्कर सिंह धामी, विधायक मुन्ना सिंह चौहान सहित कई बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए.
  2. देहरादून में कल हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, शुरू करेंगे नव परिवर्तन अभियान
    देहरादून में अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. अरविंद केजरीवाल देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  3. कश्यप समाज के सम्मेलन में शामिल हुए हरीश रावत, भाजपा पर बोला हमला
    हरीश रावत आज भगवानपुर में आयोजित कश्यप समाज सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. हरीश रावत ने समाज के लोगों का आभार प्रकट किया.
  4. हरिद्वार में मदन कौशिक ने भरी हुंकार, 'अबकी बार 60 पार' का दिया नारा
    आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी ने हरिद्वार में अनुसूचित मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अबकी बार 60 पार का नारा दिया.
  5. Dharma Sansad Hate Speech: SIT गठित होने पर बोले संत, दबाव में फैसला ले रही सरकार
    हरिद्वार में हुई धर्म संसद मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. एसआईटी गठित होने से संत आक्रोशित हैं. संतों ने कहा सरकार दबाव में फैसला ले रही है.
  6. 37 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से उत्तराखंड लाई जा रही थी खेप
    एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने 37 लाख की हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी से उत्तराखंड में हेरोइन की खेप सप्लाई करने आ रहा था.
  7. झबरेड़ा: 51 करोड़ की योजनाओं का CM धामी ने किया लोकार्पण-शिलान्यास, इन सड़कों का बदलेगा नाम
    झबरेड़ा में आयोजित रबी कृषक महोत्सव में मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विकास योजनाओं की बौछार की. सीएम धामी ने झबरेड़ा क्षेत्र के विकास के लिए 51 करोड़ 34 लाख 59 हजार रुपये की योजनाओं की घोषणा की.
  8. उत्तराखंड: नए साल में कोरोना का कहर जारी, 259 नए मरीज मिले
    उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. नए साल के दूसरे दिन 259 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि बीते दिन उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट के 4 मरीज भी मिले थे.
  9. उत्तराखंड: कल से 15-18 साल के बच्चों का होगा वैक्सीनेशन, 6.5 लाख बच्चों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य
    उत्तराखंड में कल से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जाएगा. सरकार ने 7 दिन के अंदर 6.5 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
  10. MDDA का फर्जी अधिकारी बनकर हो रही थी वसूली, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
    देहरादून में एमडीडीए का अधिकारी बताकर वसूली करने का मामला सामने आया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक अन्य आरोपी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details