- ऋषिकेश में बीजेपी पर गरजे हरीश रावत, बोले- अंतर्कलह का खामियाजा जनता भुगत रही
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने भाजपा पर फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा भाजपा में अंदरूनी झगड़े चल रहे हैं. जिससे राज्य को बहुत नुकसान हो रहा है. भाजपा को जनता के सवालों की कोई फिक्र नहीं है. सरकार केवल खनन और भ्रष्टाचार करने में लगी है. पद बिक रहे हैं, जो भाजपा की कलई खोल रहे हैं.
- उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट! 4 ओमीक्रोन वेरिएंट के साथ मिले 118 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. साल के पहले ही दिन 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट के 4 मरीज भी मिले हैं. साथ ही एक मरीज ने जान गंवाई है.
- धर्म संसद हेट स्पीच: मुस्लिम संगठन ने किया पुलिस मुख्यालय कूच, वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मुस्लिम सेवा संगठन सहित अन्य संगठन के लोगों ने पुलिस मुख्यालय कूच किया.
- 35 साल बाद बदले कैंट विधानसभा सीट पर समीकरण, जानिए ग्राउंड की हकीकत
देहरादून कैंट विधानसभा सीट उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से एक है. यह देहरादून जिले में पड़ती है. यह सीट टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरबंस कपूर लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे.
- बागेश्वर: उत्तरायणी मेले पर ओमीक्रोन का असर, तीन दिन का होगा मेला, बाहरी व्यापारियों की Entry पर रोक
बाबा बागनाथ की नगरी में आयोजित होने वाले धार्मिक ऐतिहासिक पौराणिक व व्यापारिक उत्तरायणी मेले पर ओमीक्रोन का असर पड़ा है. इस बार उत्तरायणी मेला केवल तीन दिवसीय होगा. मेले में बाहरी व्यापारियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकल कलाकारों द्वारा ही किए जाएंगे. ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बाद जिलाधिकारी ने ये फैसला लिया है.
- कालीचरण के महात्मा गांधी पर दिए गए बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया, बोले- 'टंग मैनेजमेंट' जरूरी
रायपपुर धर्म संसद में धर्मगुरु कालीचरण के महात्मा गांधी पर दिये गये बयान पर संत समाज ने प्रतिक्रिया दी है. संत समाज ने कहा संतों को भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए.
- रामनगर में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा फ्लॉप! नेता नहीं जुटा पाए भीड़
रामनगर पहुंची बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा फ्लॉप रही. इस यात्रा में बीजेपी नेता भीड़ जुटाने में नाकाम रहे. यात्रा में गिनती के ही लोग दिखाई दे रहे थे, जबकि ये यात्रा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के नेतृत्व में निकाली गई थी.
- Vaishno Devi Stampede: हरिद्वार संत समाज ने घटना पर जताया दुख, 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग
देर रात वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर धर्मनगरी हरिद्वार के संतों ने दुःख व्यक्त किया है. संतों ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना के साथ साथ प्रदेश सरकार और वैष्णो देवी साइन बोर्ड से मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
- भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत, जागेश्वर धाम और धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता
नए साल के मौके पर जागेश्वर धाम और धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता रहा. हर कोई भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत करता नजर आया. धारी देवी मंदिर में तो श्रद्धालुओं का दवाब इतना बढ़ गया कि मंदिर समिति को कुछ घंटों के लिए पूजा को बंद करना पड़ा.
- निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर बोले- नेता किसी का शिष्य नहीं, CM धामी ने जोड़े हाथ, लगे ठहाके
रिद्वार में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के प्रथम संन्यास दीक्षा समारोह में गुरू चेला का जिक्र काफी सुर्खियों में रहा. जहां निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर राज राजेश्वरानंद और सीएम पुष्कर धामी ने गुरू शिष्य की बात पर जमकर ठहाके लगाए. राज राजेश्वरानंद ने सीएम धामी पर बोलते हुए कहा कि नेता तो किसी का शिष्य नहीं होता ही नहीं, वो तो सभी का गुरू होता है. साथ ही कहा कि मेरे बगल में दो शिष्य नहीं, गुरू बैठे हैं. जब, शिष्य हो जाता है तो गुरू रिटायर हो जाता है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
ऋषिकेश में बीजेपी पर गरजे हरीश रावत. उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट. मुस्लिम संगठन ने किया पुलिस मुख्यालय कूच. उत्तरायणी मेले पर ओमीक्रोन का असर. कालीचरण के महात्मा गांधी पर दिए गए बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया. रामनगर में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा फ्लॉप!. धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें