उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - uttarakhand big news

अपने अहंकार पर हरीश रावत को हुआ पछतावा, सोशल मीडिया पर मांगी माफी. दिल्ली सरकार ने अनुसूचित जाति की महिला को दिया नौकरी का प्रस्ताव. विजय शंखनाद जनसभा में हरीश रावत की हुंकार, बोले- एक साल में भरेंगे 28 हजार रिक्त पद. उत्तराखंड में ओमीक्रोन को लेकर गाइडलाइन जारी, सार्वजनिक स्थानों पर होगी सख्ती. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 26, 2021, 9:00 PM IST

  1. अपने अहंकार पर हरीश रावत को हुआ पछतावा, सोशल मीडिया पर मांगी माफी
    उत्तराखंड कांग्रेस में भूचाल लाने पर हरीश रावत को कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली तलब किया. जिसके बाद कांग्रेस में विवाद थमता नजर आ रहा है. वहीं, दिल्ली से लौटने के बाद हरीश रावत ने मीडिया कर्मियों को कहा कि मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. जिसके लिए उन्होंने अब माफी मांगी है.
  2. दलित भोजनमाता विवाद: दिल्ली सरकार ने अनुसूचित जाति की महिला को दिया नौकरी का प्रस्ताव
    चंपावत सुखीढांग भोजनमाता विवाद मामले में आम आदमी पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अनुसूचित जाति की भोजनमाता को दिल्ली सरकार में नौकरी देने का प्रस्ताव दिया है.
  3. विजय शंखनाद जनसभा में हरीश रावत की हुंकार, बोले- एक साल में भरेंगे 28 हजार रिक्त पद
    देहरादून में हुई कांग्रेस की विजय शंखनाद जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो एक साल में 28 हजार पद भरे जाएंगे.
  4. उत्तराखंड में ओमीक्रोन को लेकर गाइडलाइन जारी, सार्वजनिक स्थानों पर होगी सख्ती
    ओमीक्रोन के बचाव के लिए उत्तराखंड में गाइडलाइन जारी कर दी गई है. मुख्य सचिव एसएस संधू ने इसे लेकर दिशा निर्देश भी जारी किये.
  5. जेपी नड्डा ने विधानसभा विस्तारकों और प्रभारियों के साथ की बैठक, लिया फीडबैक
    देहरादून में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभाओं में नियुक्त विस्तारकों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने विधानसभाओं की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया.
  6. यशपाल आर्य ने कोटाबाग में जनसभा को किया संबोधित, दर्जनों BJP कार्यकर्ताओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
    पूर्वमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य ने कोटाबाग क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण कराई. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है.
  7. देहरादून: 5 करोड़ के भुगतान को लेकर EESL और आस्था इलेक्ट्रिकल में तकरार, जानें क्या है मामला
    ईईएसएल ने पिछले दो सालों से आस्था इलेक्ट्रिकल को भुगतान नहीं किया है. ये भुगतान पांच करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. भुगतान न होने को लेकर अब आस्था इलेक्ट्रिकल ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र में एलईडी लाइट्स के मेंटेनेंस काम को ठप करने की चेतावनी दी है.
  8. सुरई वन रेंज में जल्द शुरू होगी क्रोकोडाइल सफारी, अधिकारियों ने निर्माण कार्य का लिया जायजा
    खटीमा सुराई वन क्षेत्र में बन रही जंगल सफारी व मगरमच्छ सफारी का मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पराग मधुकर धकाते और वन संरक्षक दीप चंद आर्य ने जायजा लिया.
  9. 'धर्म संसद' भड़काऊ भाषण मामले में दो और संतों के नाम FIR में शामिल, साधुओं में रोष
    धर्म संसद में विवादित बयान को लेकर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अब हरिद्वार पुलिस ने इस केस में दो संतों के नाम और बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद संत समाज में खासा रोष हैं.
  10. देहरादून में किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
    देहरादून में एक किशोरी को दो युवक अपहरण कर अपने कमरे पर ले गए. जहां दोनों ने किशोरी से गैंगरेप किया. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details