- सचिवालय में धामी मंत्रिमंडल की बैठक शुरू, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
उत्तराखंड सचिवालय में धामी मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि ये धामी कैबिनेट की आखिरी बैठक हो सकती है. इसलिए इस बैठक में कई फैसले लिए जा सकते हैं. - CM पुष्कर धामी ने विकास कार्यों के लिए दी बजट की मंजूरी, इन विधानसभा क्षेत्रों में होंगे ये काम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए के बजट को मंजूरी दी है. इस बजट से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विकास योजनाओं से संबंधित काम किए जाएंगे. - हेट स्पीच मामला: कांग्रेस ने सरकार पर लगाया तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप, BJP ने दिया ये जवाब
हरिद्वार धर्म संसद का हेट स्पीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की वजह से इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है. अब इस मामले पर कांग्रेस और बीजेपी भी आमने-सामने आ गए हैं. - उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 27 कोरोना मरीज, एक्टिव केस 233
उत्तराखंड में कोरोना केसों में उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को 27 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. - ओमीक्रोन ने बढ़ाई टेंशन, क्रिसमस और नये साल को लेकर प्रशासन अलर्ट, रूट प्लान जारी
एक तरफ ओमीक्रॉन की दस्तक, वहीं दूसरी तरफ क्रिसमस और नये साल का जश्न को ऐसे में देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही मसूरी आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी किया गया है. - Hate speech case: संतों में दो फाड़, अखाड़ा परिषद ने बयान को बताया गलत, स्वामी परमानंद बोले- मुकदमे से डरने वाले नहीं
हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला बढ़ता ही जा रहा है. हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच को जहां अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने गलत बताया है तो वहीं हरिद्वार धर्म संसद के संचालक स्वामी परमानंद ने वे इम मुकदमों से डरने वाले नहीं है. - हरीश रावत समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को पीटा, उत्तराखंड मुख्यालय में हुई घटना
उत्तराखंड कांग्रेस में अभी हरीश रावत के ट्वीट का बवाल थमा भी नहीं था कि अब एक और नया बवाल सामने आ खड़ा हुआ है. दरअसल आरोप है कि कांग्रेस भवन में ही पार्टी के प्रदेश महामंत्री और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समर्थक राजेंद्र शाह की पिटाई हरीश रावत समर्थक युवकों ने कर दी. - वसीम रिजवी का एक और विवादित बयान, बोले- ISIS के शिकंजे में फंसे मदरसे
वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी अपने बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा बयान उन्होंने एनआरसी और मदरसों को लेकर दिया है. उन्होंने सीधे आरोप लगाया है कि मदरसे आईएसआईएस के शिकंजे में फंस गए हैं. - हरिद्वार धर्म संसद पर बोले स्वामी नरसिंहानंद गिरि, चुनाव के चलते बनाया जा रहा मुद्दा
हरिद्वार धर्म संसद विवाद मामले जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने ईटीवी भारत से खासबातचीत की. उनका कहना है कि धर्म संसद चुनावी मुद्दा में बना दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने धर्म विशेष पर जमकर हमला बोला. - उत्तराखंड में अवैध खनन राजनीतिक दलों के लिए बना हथियार, माफिया ने उठाया फायदा
उत्तराखंड में अवैध खनन का काला कारोबार बड़े पैमाने पर होता है. अवैध खनन के कारण हमेशा विपक्ष चाहे भाजपा हो या कांग्रेस सत्तासीन दल को घेरने की कोशिश करता है. इसी लिए अवैध खनन भाजपा-कांग्रेस के लिए एक सिक्के का दो पहलू रहा है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड ताजा समाचार टु़डे
सचिवालय में धामी मंत्रिमंडल की बैठक शुरू, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर. CM पुष्कर धामी ने विकास कार्यों के लिए दी बजट की मंजूरी. उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 27 कोरोना मरीज, एक्टिव केस 233. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें