उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - राहुल गांधी की रैली

CM धामी ने कांग्रेस पर कसा तंज. राहुल गांधी ने कहा PM गंगा में डुबकी कोई भी लगाए, टीवी पर दिखेंगे सिर्फ मोदी जी. हर्षिल में जमे झरने और नदी. उत्तराखंड में मिले 20 नए कोविड मरीज. केंद्रीय आयुष मंत्री ने दी विकास योजनाओं की सौगात. कल धनौल्टी विधानसभा के दौरे पर सीएम धामी. रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 16, 2021, 9:00 PM IST

  1. CM धामी का कांग्रेस पर तंज, 'कभी CDS रावत को कहते थे गली का गुंडा, आज वोट के लिए लगा रहे कटआउट'
    देहरादून में हुई राहुल गांधी की रैली में जनरल बिपिन रावत के कटआउट का इस्तेमाल किया गया, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निशाना साधा है.
  2. राहुल गांधी का PM पर हमला, बोले- गंगा में डुबकी कोई भी लगाए, टीवी पर दिखेंगे सिर्फ मोदी जी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में गंगा स्नान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गंगा में कोई भी स्नान करे, वो टीवी पर नहीं आ सकता. लेकिन प्रधानमंत्री अकेले गंगा में स्नान करेंगे तो पूरा हिंदुस्तान देखता है. ऐसा लगता है कि इतिहास में एक व्यक्ति ने गंगा में स्नान किया है, वो नरेंद्र मोदी हैं. क्योंकि और कोई गंगा स्नान नहीं करता. राहुल गांधी ने कहा कि योगी और राजनाथ सिंह को किनारे कर दिया गया, क्योंकि नरेंद्र मोदी इकलौते हिंदुस्तानी हैं, जो गंगा में स्नान कर सकता है.
  3. हर्षिल में तापमान पहुंचा शून्‍य से नीचे, झरने और नदी का पानी जमा
    हर्षिल घाटी अपने प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरत वादियों के लिए प्रसिद्ध है तो वहीं सर्दियां शुरू होते ही यहां की खूबसूरती और बढ़ जाती है. हालांकि, अभी हर्षिल घाटी में ज्यादा बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी हर्षिल घाटी में तापमान 0 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. जिससे हर्षिल घाटी की नदी नाले और झरने जम गए हैं. जिससे गंगोत्री हाईवे के आसपास पहाड़ियों पर जमे पानी कांच की तरह अलग-अलग स्वरूप में दिख रहे हैं.
  4. मनीष सिसोदिया का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला, केजरीवाल की 'गारंटी' को लेकर मांगा वोट
    हल्द्वानी के चुनावी सभा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा दोनों ही पार्टियों ने पिछले 21 सालों में उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया. इस पर केजरीवाल की 4 गारंटी योजना पर जनता वोट करेगी.
  5. उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 20 नए कोविड मरीज, 9 रिकवर, 153 एक्टिव केस
    उत्तराखंड में गुरुवार को 20 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.
  6. हरिद्वार: केंद्रीय आयुष मंत्री ने दी विकास योजनाओं की सौगात, प्रदेश में खुलेगा योग मर्म केंद्र
    हरिद्वार में आयुष शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कई योजनाओं की घोषणा की. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में देश का पहला योग मर्म केंद्र बनेगा.
  7. अनिल यादव को मिला पिटकुल का अतिरिक्त चार्ज, अजय अग्रवाल को मिली UPCL की जिम्मेदारी
    पिटकुल में प्रबंध निदेशक का पद अब अनिल कुमार यादव संभालेंगे. अजय कुमार यादव यूपीसीएल में प्रबंध निदेशक हैं. अब उन्हें पिटकुल में एमडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. उधर अजय अग्रवाल निदेशक परियोजना की जिम्मेदारी दी गयी है.
  8. कल धनौल्टी विधानसभा के दौरे पर सीएम धामी, इलाके के लोगों को मिलेगी कई सौगातें
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल (17 दिसंबर) धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देंगे. थौलधार में सीएम धामी की योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
  9. नई शुरुआत: नहर से पानी ही नहीं बिजली भी मिलेगी, उत्तराखंड वन विभाग ने किए ये खास इंतजाम
    वन प्रभाग के अंतर्गत पवलगड़ वन विश्राम गृह एवं देचोरी वन रेंज परिसर की सीमा के अंतर्गत स्थित सूक्ष्म सिंचाई नहर के 100 मीटर खंड पर 5 किलोवाट क्षमता का सरफेस हाइड्रो काइनेटिक टरबाइन विद्युत संयंत्र स्थापित किया गया है. जिससे वन विश्राम गृह पवलगढ़ एवं रेंज परिसर देचोरी विद्युत आपूर्ति को लेकर आत्मनिर्भर हो गया है. यह प्रयास उत्तराखंड में नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी तरह का एक अलग प्रयास है, जो वन विभाग कर रहा है.
  10. सतपाल महाराज के हाईकोर्ट शिफ्ट करने वाले बयान पर भड़के वकील, कही ये बात
    क्रांतिकारी अधिवक्ता मंच ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के हाईकोर्ट नैनीताल से मैदानी क्षेत्र में शिफ्ट किए जाने के बयान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा पर्वतीय क्षेत्र से एक के बाद बड़े संस्थान मैदानी क्षेत्र में शिफ्ट हो रहे हैं. उससे पर्वतीय राज्य की अवधारणा खत्म होते जा रही है. इसलिये केंद्र सरकार राज्य पुनर्गठन विधेयक 2000 पर पुनर्विचार कर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करें या फिर इसे पुनः पूर्ववर्ती राज्य में मिला दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details