उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

कैबिनेट मंत्री हरक ने कहा त्रिवेंद्र सामान्य विधायक उनके बयान के कोई मायने नहीं. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग. मसूरी में बिना निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट के नहीं मिलेगा होटल रूम. हरिद्वार में 8 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव. स्वास्थ्य मंत्री ने टिहरी के अधिकारियों के लगाई फटकार. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 30, 2021, 9:01 PM IST

  1. देवस्थानम बोर्ड पर बोले कैबिनेट मंत्री हरक, त्रिवेंद्र सामान्य विधायक उनके बयान के कोई मायने नहीं
    कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने देवस्थानम बोर्ड के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को सामान्य विधायक करार देते उनके बयानों के कोई मायने नहीं होने की बात कही है.
  2. ओमिक्रॉन: अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग, सभी बॉर्डर पर टेस्टिंग, जीनोम सिक्वेंसिंग भी होगा
    कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना जांच की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश की सीमाओं पर भी कोरोना जांच की जाएगी. नमूने अनिवार्य रूप से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज के लैब में भेजे जाएंगे.
  3. मसूरी जाने वाले यात्री ध्यान दें! अब बिना निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट के नहीं मिलेगा होटल रूम
    कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मसूरी प्रशासन सतर्क हो चुका है. मसूरी एसडीएम ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने को लेकर सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं. एसडीएम ने सभी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को भी कोरोना नियम पालन करने के निर्देश दिए हैं.
  4. हरिद्वार में 8 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
    पुलिस लाइन हरिद्वार में हुई 122 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच में से 8 पुलिसकर्मी रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद अब पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों का कल आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. इसके साथ ही जिन पुलिसकर्मियों का आज एंटीजन टेस्ट नहीं हो पाया है, उनका भी कल एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा.
  5. देहरादून अनाथालय दुष्कर्म मामला: नाबालिग आरोपी को 14 दिन की रिमांड, बाल सुधार गृह भेजा गया
    देहरादून में अनाथालय में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपी किशोर को जुवेनाइल कोर्ट से 14 दिन की रिमांड संप्रेक्षण गृह भेजा गया है. छात्रा से दुष्कर्म मामले में नाबालिग आरोप को जुवेनाइल कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर बाल सुधार गृह भेजा है.
  6. देवस्थानम बोर्ड भंग: बोले धामी- मैं उत्तराखंड का मुख्य सेवक, मैंने लिया है यह फैसला
    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड वापस लेने के बाद इस मुद्दे पर देर शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में मैंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का फैसला लिया है.
  7. प्रधानमंत्री के चुनावी रैली का असर, परेड मैदान सौंदर्यीकरण निर्माण कार्यों में आई तेजी
    आगामी 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के परेड मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके चुनावी रैली के मद्देनजर परेड मैदान में बीते ढाई सालों से कछुए की गति से चल रहे सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य को एकाएक पंख लग गए हैं. इतना ही नहीं स्मार्ट सिटी और जिला प्रशासन की तमाम अधिकारी 24 घंटे मैदान में डटे हैं. ताकि सौंदर्यीकरण में कोई कमी न रह जाए.
  8. उत्तराखंड में मंगलवार को मिले 28 नए संक्रमित, 19 हुए स्वस्थ
    उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 28 नए मरीज सामने आए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. देहरादून में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं, नैनीताल जिलाधिकारी के निर्देश के पर नैनीताल के जॉय विला क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
  9. जसपुर: 9 योजनाओं का CM धामी ने किया शिलान्यास, नया स्टेडियम बनाने की घोषणा
    जसपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 9 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम धामी ने जसपुर में एक स्टेडियम बनाने की घोषणा की.
  10. स्वास्थ्य मंत्री ने टिहरी के अधिकारियों के लगाई फटकार, तीन महीने का दिया समय, जानें मामला
    टिहरी में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आवंटित धनराशि के व्यय 38 प्रतिशत प्रगति पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details