उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

कैबिनेट बैठक में खेल नीति पास. उत्तराखंड-यूपी में STF रेड में जेलों से चल रहे नारकोटिक्स गैंग का खुलासा. हरीश रावत ने BJP को बताया खनन वाली सरकार. हरक पर भड़के MLA दलीप रावत. उत्तराखंड राजभवन निर्धन मेधावी स्टूडेंट्स की करेगा मदद. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Nov 23, 2021, 9:01 PM IST

  1. कैबिनेट फैसला: खेल नीति पास, भोजन माताओं और पीआरडी जवानों का वेतन बढ़ा
    धामी कैबिनेट ने उत्तराखंड की खेल नीति पर मुहर लगा दी है. आठ साल से बच्चों को खेलो के प्रति प्रोत्साहित करने की योजना है. इसके साथ ही राशन डीलर्स का लाभांश बढ़ाने पर भी कैबिनेट ने सहमति जताई है.
  2. उत्तराखंड-यूपी में STF रेड: जेलों से चल रहे नारकोटिक्स गैंग का खुलासा, लाखों के ड्रग्स बरामद, कई गिरफ्तार
    रग्स तस्करी को लेकर उत्तराखंड एसटीएफ ने अल्मोड़ा जेल में छापेमारी की, साथ ही अपराधियों के जेल से संचालित होने वाले 6 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. इस दौरान अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ की टीम ने अल्मोड़ा, कोटद्वार, बडोवाला, ऋषिकेश, बरेली, शाहजहांपुर सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है.
  3. GROUND रिपोर्टिंग पर निकले हरीश रावत, BJP को बताया खनन वाली सरकार
    कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज (23 नवंबर) कोटद्वार में ग्राउंड रिपोर्टिंग पर निकले. इस दौरान उन्होंने बहुप्रतीक्षित चिल्लरखाल-लालढांग मोटरमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस मोटर मार्ग का 90 प्रतिशत कार्य उनके कार्यकाल में ही हुआ है. पिछले पौने 5 साल में कोटद्वार-चिल्लरखाल-लालढांग मोटरमार्ग पर कोई कार्य नहीं हुआ, उन्हें कहीं भी कोई परिवर्तन नहीं दिखाई दे रहा है.
  4. हरदा ने सीएम धामी को बताया खनन प्रेमी, घोषणाओं पर भी उठाए सवाल
    प्रदेश की नदियों में हो रहे अवैध खनन को लेकर हरीश रावत ने धामी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को खनन प्रेमी बताया है. साथ ही कहा धामी सरकार में की गई घोषणाएं कभी पूरी नहीं होगी.
  5. लैंसडाउन सीट पर रार: हरक पर भड़के MLA दलीप रावत, 'अनुशासनहीन को पार्टी दिखाए बाहर का रास्ता'
    लैंसडाउन से भाजपा विधायक दलीप सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. दरअसल हरक रावत लैंसडाउन से अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को बीजेपी का टिकट दिलाना चाहते हैं, जिसको लेकर विधायक दलीप ने हरक को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री की बहू के लिए टिकट की दावेदारी को लेकर सवाल उठाए हैं. साथ ही अनुशासनहीनता का पाठ भी पढ़ाया है.
  6. AAP 'तीर्थ यात्रा' के लिए शुरू करेगी रजिस्ट्रेशन, कांग्रेस बोली- जनता को 'खैरात' की जरूरत नहीं
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने हरिद्वार दौरे के दौरान तीसरी गारंटी के तौर पर मुफ्त तीर्थ यात्रा की घोषणा की थी, जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी 26 नवंबर से 10 दिवसीय मुफ्त यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अभियान चलाने जा रही है. साथ ही पूरे प्रदेश में एक हजार से ज्यादा जनसभाएं करने जा रही है. जिस पर कांग्रेस ने जोरदार हमला बोला है.
  7. नेलांग-जाडुंग गांव को दोबारा बसाने की कवायद महज घोषणा तक सीमित, ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा
    भारत-चीन सीमा पर स्थित नेलांग और जाडुंग गांव मौजूद है. ये गांव साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय खाली कर दिए गए. साथ ही ग्रामीणों को बगोरी और डुंडा में विस्थापित किया गया. वहीं, बीते कुछ सालों से नेलांग-जाडुंग गांव को दोबारा बसाने की कवायद की जा रही है. जो महज कागजों और घोषणाओं तक सीमित है. उधर, अब ग्रामीणों ने अब सरकार से भूमि के मुआवजे की मांग की है.
  8. उत्तराखंड राजभवन निर्धन मेधावी स्टूडेंट्स की करेगा मदद, ऐसे करें आवेदन
    उत्तराखंड राजभवन ने उन निर्धन निर्धन मेधावी स्टूडेंट्स की मदद से लिए आगे हाथ बढ़ाए हैं, जो दाखिले के बाद अपनी फीस वहन करने में असमर्थ हैं.
  9. नैनीताल में अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति, अतिक्रमणकारी ने आत्महत्या की दी चेतावनी
    नैनीताल में अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिला प्राधिकरण ने जोर-शोर अभियान चलाया, लेकिन यह कार्रवाई महज खानापूर्ति नजर आई. टीम ने सड़क किनारे चाय बेचकर अपनी आजीविका चला रहे लोगों को खदेड़ा और उनके सामान को बिखेर दिया, लेकिन बड़े अतिक्रमणकारियों पर हाथ तक नहीं लगा पाई. वहीं, अतिक्रमणकारी भूपाल सिंह कार्की ने झील में कूदकर आत्महत्या की चेतावनी दी है.
  10. मसूरी पब्लिक स्कूल छात्र नेपाल में आयोजित रोलर बास्केटबॉल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में करेंगे प्रतिभाग
    मसूरी पब्लिक स्कूल के 20 छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की इंडो-नेपाल रोलर बास्केटबॉल इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2021 में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे हैं. स्कूल के प्रधानाचार्य अमित जुगरान ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है. स्कूल का प्रयास है कि बच्चों को शिक्षा के साथ खेल को लेकर बढ़ावा दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details