उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - कृषि कानून वापस

20 नवंबर को रक्षामंत्री मूनाकोट से शुरू करेंगे शहीद सम्मान यात्रा. खटीमा को सीएम धामी ने दी करोड़ों की सौगात. लक्सर स्वास्थ्य विभाग ने मृतक को लगा दी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज. देहरादून SSP ने पांच उपनिरीक्षकों का किया तबादला. गुलदार ने महिला पर किया हमला. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Nov 19, 2021, 9:02 PM IST

  1. 20 नवंबर को रक्षामंत्री मूनाकोट से शुरू करेंगे शहीद सम्मान यात्रा, ये रहा कार्यक्रम
    20 नवंबर को मूनाकोट से शुरू होने वाली शहीद सम्मान यात्रा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के साथ ही गणेश जोशी भी मौजूद रहेंगे.
  2. खटीमा को सीएम धामी ने दी करोड़ों की सौगात, CSD कैंटीन का भी किया शुभारंभ
    मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में सीएसडी कैंटीन का शुभारंभ किया. इसके साथ ही 122 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया गया.
  3. कल 56वें डीजीपी सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, उत्तराखंड पुलिस विकास महोत्सव की रिपोर्ट करेगी पेश
    लखनऊ में शुक्रवार से तीन दिवसीय 56वें डीजीपी सम्मेलन का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह ने किया है. तीन दिनों तक चलने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चरणबद्ध तरीके से करीब 30 बिंदुओं पर चर्चा करेंगे.
  4. ये क्या! लक्सर स्वास्थ्य विभाग ने मृतक को लगा दी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
    लक्सर स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा सामने आया है. विभाग ने सात माह पहले मृत वृद्ध को कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी है.
  5. नैनीताल के ज्योलीकोट में गुलदार का आतंक, महिला पर किया हमला
    तीन दिन पहले गुलदार ने जिस स्थान पर बच्ची को निवाला बनाया था. उसी स्थान पर शाम के समय गुलदार ने महिला पर हमला किया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में शिकारियों की संख्या बढ़ाने व पिंजरा लगवाने की मांग की है.
  6. देहरादून SSP ने पांच उपनिरीक्षकों का किया तबादला, ये रही पूरी लिस्ट
    आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस विभाग के तबादलों का दौर जारी है. आज एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पांच उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है. साथ ही सभी को तत्काल प्रभाव से नव नियुक्ति लेने के आदेश दिये गए हैं.
  7. रोजगार के मुद्दे पर 'आप' ने राज्य सरकार को घेरा, कर्नल कोठियाल ने सीएम धामी को दी खुली डिबेट की चुनौती
    आजकल प्रदेश में रोजगार को लेकर के सियासत गरमा गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस रोजगार को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है वहीं, अब आम आदमी पार्टी भी इसे लेकर फ्रंटफुट पर आ गई है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने अब मोर्चा खोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को रोजगार के नाम पर खुली बहस की चुनौती दी है.
  8. 20 क्विंटल फूलों से सजा बदरीनाथ धाम, कल शीतकाल के लिए बंद होंगे कपाट
    20 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. इससे पहले पूरे धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. 20 नवंबर को शाम 6.45 बजे विधि-विधान से धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.
  9. हरीश रावत को 'आहत' किशोर की चिट्ठी, कहा- थोड़ा सम्मान रखते, कांग्रेस को स्थापित करने में मेरा भी हाथ
    किशोर उपाध्याय इस बात से आहत हैं कि न तो उनको इस पदयात्रा के लिये सूचित किया गया और न ही सम्मान स्वरूप होर्डिंग्स में उनका नाम तक लिखे जाने की जहमत उठाई गई. बता दें कि किशोर उपाध्याय ने 2012 में टिहरी और 2017 में सहसपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था.
  10. सकुशल संपन्न हुआ कार्तिक पूर्णिमा स्नान, 13.90 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
    कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज कार्तिक पूर्णिमा स्नान सकुशल संपन्न हो गया. देश भर से आए 13 लाख 90 श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया. कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले वर्ष के अंतिम लक्खी स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 9 जोन एवं सेक्टर में बांटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details