- उत्तराखंड की सियासत में पोस्टर पॉलिटिक्स की एंट्री, योजना एक, श्रेय लेने वाले अनेक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का जहां शुभारंभ किया. इस दौरान जनसभा करते हुए अमित शाह ने विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल भी फूंका. हालांकि, उनके इस कार्यक्रम में पोस्टर पॉलिटिक्स भी देखने को मिली.
- शाह Vs रावत: हरीश रावत ने डिबेट की चुनौती स्वीकारी, बोले- अकेले पड़ूंगा भारी
पूर्व सीएम हरीश रावत ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बहस की खुली चुनौती को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा जहां भी डिबेट के लिए बुलाएंगे मैं अकेले पहुंच जाऊंगा. उन्होंने कहा वे अकेले ही अमित शाह पर भारी पड़ेंगे.
- उत्तराखंड में मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में शनिवार (30 अक्टूबर) को कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.
- शांतिकुंज आकर प्राप्त होती है ऊर्जा और चेतना, बढ़ता है उत्साह: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शांतिकुंज स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे और स्वर्ण जयंती वर्ष व्याख्यान कार्यक्रम में शिरकत की. उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.
- PM मोदी के केदारनाथ दौरे का सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में होगा ऑनलाइन प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को बाबा केदार के दर पर पहुंचेंगे. उनका यह दौरान आध्यात्मिक रहेगा. इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ धाम से एक साथ वर्चुअली 12 ज्योतिर्लिंगों से भी जुड़ेंगे. वहीं, शंकाराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
- टी स्टेट हत्याकांड: आरोपी की उम्र पर सोमवार को होगा फैसला, पुलिस ने कोर्ट में पेश किए दस्तावेज
देहरादून टी स्टेट छात्रा हत्याकांड मामले में अभी तक आरोपी की उम्र को लेकर से पर्दा नहीं उठ पाया है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी के उम्र से जुड़े दस्तावेज कोर्ट में पेश किए, लेकिन कोर्ट कोई निर्णय नहीं ले सका. ऐसे में आरोपी को अभी बालिग मानते हुए ही जेल भेजा गया है.
- 'लंच का बहाना, हरक को रिझाना'! जानें अमित शाह के LUNCH वाली फोटो के पीछे का सच
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. इस बीच बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से अमित शाह, हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा के लंच की फोटो जारी की गई हैं, जो अपने आप में कई राज समेटे है.
- देवस्थानम बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति में चारधाम से नौ सदस्य नामित, शासनादेश जारी
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति में चारधाम से नौ सदस्य नामित हुए हैं. धर्मस्व-तीर्थाटन एवं धार्मिक मेला अनुभाग सचिव हरिचंद सेमवाल की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है.
- चौकीदार ने फुटपाथ पर सो रही किशोरी से की छेड़छाड़, अश्लील करतूत कैमरे में कैद
रुड़की में फुटपाथ पर अपनी मां के साथ सो रही एक किशोरी के साथ चौकीदार सलीम ने छेड़छाड़ कर दी. इसका खुलासा, तब हुआ जब महिला कॉन्स्टेबल नगर निगम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. तभी फुटेज में चौकीदार एक किशोरी से अश्लील हरकत करता नजर आया. हालांकि, अब सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- 'अपनों को बुलाने की जरूरत नहीं', बहुगुणा के खाने पर बुलाने वाली बात बोले हरक
इन दिनों उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियों के कारण नेताओं की बयानबाजी भी चरम पर है. उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के निशाने पर इन दिनों अपनी ही पार्टी के कई नेता हैं. इस पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर कटाक्ष किया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
उत्तराखंड की सियासत में पोस्टर पॉलिटिक्स की एंट्री. हरीश रावत ने डिबेट की चुनौती स्वीकारी. उत्तराखंड में मिले 15 नए कोरोना पॉजिटि. अमित शाह बोले शांतिकुंज आकर प्राप्त होती है ऊर्जा और चेतना. चौकीदार ने फुटपाथ पर सो रही किशोरी से की छेड़छाड़. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..
top ten news