उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पाकिस्तान पर दिया बड़ा बयान. डच ओपन-2021 में लक्ष्य सेन ने जीता रजत पदक. चंपावत में मां-बेटे की मौत. भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी बर्फबारी. बारिश के कारण कई टन अनाज बर्बाद. देहरादून में डेंगू के 6 नए मरीज मिले. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 18, 2021, 9:02 PM IST

  1. पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर भारत करे पुनर्विचार, जानिए मंत्री धन सिंह रावत ने ऐसा क्यों कहा
    जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के चार जवान शहीद हो चुके हैं. इसे लेकर प्रदेश में पाकिस्तान के खिलाफ भारी आक्रोश है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का पाक के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला. उन्होंने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर भारत को पुनर्विचार करने को कहा.
  2. डच ओपन-2021 में लक्ष्य सेन ने जीता रजत पदक, अल्मोड़ा में खुशी का माहौल
    अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने डच ओपन-2021 में रजत पदक जीतकर रिकॉर्ड बना दिया है. हालांकि फाइनल मुकाबले में वह सिंगापुर के लोह कीन यू से हार गए.
  3. चंपावत: घर में घुसा लैंडस्लाइड का मलबा, मां-बेटे की मौत
    सोमवार को चंपावत जिले के सेलाखोला गांव में भूस्खलन का मलबा घर में घुस गया है, जिसकी वजह से घर में मौजूद मां-बेटे की मलबे में दब कर मौत हो गई.
  4. भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी बर्फबारी, गंगोत्री हाईवे सुक्की में बंद
    भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी बर्फबारी जारी है. आईटीबीपी और सेना की अग्रिम चौकियां नेलांग, नागा, नीलापानी और सुमला बर्फ की आगोश में हैं. ऐसा लग रहा है कि मानो कुदरत ने बर्फ की चादर ओढ़ ली हो. उधर, भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर सुक्की के सात नालों में मलबा आने के कारण हाईवे बंद हो गया है.
  5. बागियों की प्रेशर पॉलिटिक्स में अपनों की रुसवाई मोल लेगी BJP?, हरक-उमेश के दिल्ली दौरे से हलचल
    उत्तराखंड में चुनाव नजदीक हैं. चुनाव से पहले पार्टी के कई बागी नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी पर दबाव बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है. स्थिति यह है कि भारतीय जनता पार्टी अब ऐसे नेताओं के कद बढ़ाए जाने और उन्हें पार्टी और सरकार में बड़े पद देने तक से भी गुरेज नहीं कर रही है.
  6. बारिश के कारण कई टन अनाज बर्बाद, किसानों ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
    उत्तराखंड में हो रही पिछले 24 घंटे की बारिश से किसानों का कई टन अनाज बर्बाद हो चुके हैं. किसानों ने सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. किसानों का कहना है कि सरकार ने एचसी के फैसले की अवमानना की है.
  7. किसानों के आंदोलन को कांग्रेस ने दिया समर्थन, हरीश रावत बोले- योगी सरकार में है तानाशाही
    हरीश रावत ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने यूपी की योगी सरकार के लिए तानाशाही शब्द का इस्तेमाल किया है.
  8. परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल टली, 26 अक्टूबर को CM से होगी बात
    उत्तराखंड परिवहन नगम के संविदा कर्मियों ने 19 अक्टूबर को होने वाली हड़ताल को स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली गई है.
  9. लैंडस्लाइड से नैनीताल में कभी भी गिर सकता है कुमाऊं विवि का हॉस्टल, छात्राएं हुईं शिफ्ट
    नैनीताल में हो रही मूसलाधार बारिश अब अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. बारिश के चलते ठंडी सड़क की पहाड़ी में एक बार फिर से भूस्खलन होने लगा है. इस भूस्खलन की वजह से कुमाऊं विश्वविद्यालय का एसआर छात्रावास खतरे की जद में आ गया है. इसीलिए इस हॉस्टल में रह रहे छात्रों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है.
  10. देहरादून में डेंगू के 6 नए मरीज मिले, कुल संख्या हुई 71
    देहरादून में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को 6 नए मरीज मिले हैं. इस तरह डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 71 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details