उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - चारधाम यात्रा

मंगलवार को 7,416 श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन. गुवाहाटी सड़क हादसे में जवान का निधन. CM धामी ने किया विश्व स्तरीय मिनी झील का शिलान्यास. CM धामी के PRO ने यशपाल और संजीव पर लगाए गंभीर आरोप. प्रीतम ने CM धामी को बताया 'नाइट वॉचमैन'. चाय बनाते हुए हरीश रावत ने बागियों को दिया ऑफर. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 12, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 9:23 PM IST

  1. चारधाम यात्रा में उमड़ा लोगों का रेला, मंगलवार को 7,416 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
    उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के संचालन से रौनक लौट आई है. 12 अक्टूबर मंगलवार को 7,416 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए. अभी तक 93,031 श्रद्धालु और यात्री चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं.
  2. गुवाहाटी सड़क हादसे में जवान का निधन, 14 अक्टूबर को रुड़की में होगा अंतिम संस्कार
    गुवाहाटी में तैनात भारतीय सेना के जवान सोनित कुमार सैनी का सड़क हादसे में निधन हो गया है. सोनित कुमार सैनी हरिद्वार जिले के रुड़की के रहने वाले थे. गुवाहाटी में ड्यूटी के दौरान वे सड़क हादसे का शिकार हो गए.
  3. CM धामी ने किया विश्व स्तरीय मिनी झील का शिलान्यास, आशा वर्करों को दी सौगात
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आईटीबीपी निरंजनपुर स्थित विश्व स्तरीय मिनी झील के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने झील के सौंदर्यीकरण और भव्य निर्माण के लिए मदद मुहैया कराने की घोषणा की. ऐसे में माना जा रहा है कि इस झील के निर्माण से पर्यटन में इजाफा होगा.
  4. CM धामी के PRO ने यशपाल और संजीव पर लगाए गंभीर आरोप, नैनीताल सीट से ठोकी दावेदारी
    सीएम धामी के पीआरओ दिनेश आर्य ने यशपाल आर्य और संजीव आर्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिनेश आर्य ने कहा कि भाजपा ने पिता-पुत्र को लूट नहीं मचाने दी तो दोनों ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली.
  5. ऑल वेदर रोड जगह-जगह से टूटी, PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को निर्माण कंपनी लगा रही पलीता
    पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड को भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी पलीता लगाने का काम कर रही है. पहली ही बरसात में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 के अंतर्गत चंबा टनल के आसपास सड़क पूरी तरह से धंस कर बर्बाद हो गई है.
  6. प्रीतम ने CM धामी को बताया 'नाइट वॉचमैन', कहा- सबसे कमजोर खिलाड़ी
    नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने एक बार फिर उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि सीएम धामी सबसे कमजोर खिलाड़ी हैं. प्रीतम सिंह ने सीएम धामी को नाइट वॉचमैन तक कहा है.
  7. ये क्या? पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मनाया गया 'बधाई दिवस'
    उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में महंगाई की मार से आम जनता बेहाल है. कांग्रेस भी इसे मुद्दा बनाकर भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हरबर्टपुर में भी कांग्रेस ने इसे बीजेपी सरकार की ओर जनता का सम्मान बताते हुए मिठाई बांटी.
  8. चाय बनाते हरीश रावत का बागियों को ऑफर, यदि वे माफी मांगें तो कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं
    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को अपने पैतृक गांव जाते समय थोड़ी देर के लिए रामनगर में रुके. यहां उन्होंने रानीखेत रोड पर चाय पी और समोसे खाए. इसके साथ ही उन्होंने दुकान में चाय भी बनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि बागी यदि माफी मांगें तो उनके लिए भी कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं.
  9. नरेंद्र गिरि केस: आनंद गिरि के नार्को टेस्ट के लिए CBI ने दी अर्जी, 18 अक्टूबर को सुनवाई
    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीआई आरोपी शिष्य आनंद गिरि का नार्को टेस्ट करवाएगी. इसके लिए सीबीआई ने प्रयागराज कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
  10. इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश पहुंचे पिरान कलियर, की चादरपोशी
    इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश ने विश्व प्रसिद्ध साबिर पाक की दरगाह में चादरपोशी की.
Last Updated : Oct 12, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details