- उत्तराखंड को याद कर भावुक हुए सिंधिया, कहा- देवभूमि में सीखी जीवन के उच्च मूल्यों की शिक्षा
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को उत्तराखंड से भी जोड़ा. सिंधिया ने कहा कि ‘उत्तराखंड से मेरा पुराना नाता है. आज मेरे लिए ये भावुक क्षण भी है'. सिधिंया आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने देहरादून पहुंचे थे.
- ड्रोन उद्योग बैठक में बोले सिंधिया- उत्तराखंड को बनाना है ड्रोन स्पोर्ट्स का केंद्र
देहरादून के मालदेवता में ड्रोन उद्योग बैठक आयोजित की गयी. इसमें मुख्य अतिथि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह मौजूद रहे. सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड को एयरोस्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि ड्रोन स्पोर्ट्स का भी हब बनना चाहिए.
- उत्तराखंड: शुक्रवार को मिले 19 नए कोरोना संक्रमित, 9 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में शुक्रवार यानी 8 अक्टूबर को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 9 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल, प्रदेश में 166 एक्टिव केस हैं.
- शुक्रवार को 4587 यात्री पहुंचे चारधाम, अबतक 57065 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
आज 4,587 यात्री चारधाम पहुंचे. अबतक चारधामों का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 57 हजार को पार कर चुकी है.
- उत्तराखंड में मिलेगा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का कंपोजिट सिलेंडर, वजन और सुरक्षा में बेहद खास
उत्तराखंड में अब बेहद हल्का और सुरक्षित कंपोजिट गैस सिलेंडर मिलेगा. इस सिलेंडर को पहाड़ों में महिलाएं भी आसानी से उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकेंगी. यह सिलेंडर पारदर्शी भी है.
- नैनी सैनी एयरपोर्ट से हेली सेवा शुरू, विधायक पंत थीं एक मात्र सवारी
पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट से हेली सेवा शुरू हो गई है. पहले दिन हेलीकॉप्टर एक मात्र सवारी लेकर पहुंचा. वो सवारी भी विधायक चंद्रा पंत रहीं.
- शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती वर्ष: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 120 फीट ऊंचे तिरंगे का किया लोकार्पण
शांतिकुंज स्थापना की स्वर्ण जयंती व्याख्यान माला में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल गुरमीत सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शांतिकुंज में स्थापित 120 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया.
- हाईकोर्ट ने 2018 बैच के 28 सिविल जजों को दिये अधिकार
हाईकोर्ट ने 2018 बैच के 28 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के अधिकारियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी को दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 11(3) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करने के अधिकार प्रदान किये हैं.
- 18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का हल्ला बोल, 26 अक्टूबर से हड़ताल की चेतावनी
ऊर्जा कर्मचारियों के बाद अब राज्य कर्मचारियों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है. राज्य कर्मचारियों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए 26 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की बात कही है.
- हाउस टैक्स वसूली के लिए 13 इंस्पेक्टर को दी गई जिम्मेदारी, छूट की सीमा 30 अक्टूबर तक बढ़ी
नगर निगम ने आम जनता को भवन कर में 20 फीसदी की छूट की अंतिम सीमा को 30 अक्टूूबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. भवन कर वसूली को लेकर बीते सितंबर माह में नगर निगम प्रशासन ने वार्डों में शिविर भी लगाए. जिससे नगर निगम ने अब तक 12 करोड़ रुपये से अधिक का हाउस टैक्स प्राप्त हुआ है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
उत्तराखंड को याद कर भावुक हुए सिंधिया. उत्तराखंड बनेगा ड्रोन स्पोर्ट्स केंद्र. उत्तराखंड में मिले 19 कोरोना मरीज. कंपोजिट सिलेंडर हुआ लॉन्च. नैनी सैनी एयरपोर्ट से हेली सेवा शुरू. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news