उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड में चारधाम यात्रा

आनंद गिरि से उनके हरिद्वार आश्रम में पूछताछ कर रही CBI. उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बहस तेज. बदरीनाथ हाईवे टंगड़ी गांव के पास बंद. बुधवार को 2,306 श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन. पहली बार महिला इंस्पेक्टर के नेतृत्व में फतह की माउंट गंगोत्री पीक. नैनीताल नगर पालिका का लेखा विभाग सील. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 29, 2021, 9:01 PM IST

  1. नरेंद्र गिरि केस: आनंद गिरि से उनके हरिद्वार आश्रम में पूछताछ कर रही CBI, खंगाल रही CCTV फुटेज
    महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई आनंद गिरि को रिमांड पर लेकर हरिद्वार पहुंच गई है और आश्रम में पूछताछ कर रही है.
  2. उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बहस तेज, UP के ड्राफ्ट बिल पर सरकार की नजर
    चुनाव नजदीक आते ही यूपी के बाद उत्तराखंड में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है और सीएम धामी के बयान के बाद प्रदेश में इसको लेकर सियासत गर्म होने लगी है.
  3. टंगड़ी गांव के पास टूटकर गिरा पहाड़ी का हिस्सा, बाधित हुआ बदरीनाथ हाईवे
    चमोली जिले में टंगड़ी गांव के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया. इससे बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है.
  4. HC का आदेश, गन्ना किसानों को इकबालपुर चीनी मिल करे 14 करोड़ का भुगतान
    उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इकबालपुर स्थित चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का 154 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान न करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई की. HC ने डीएम हरिद्वार की रिपोर्ट के आधार पर गन्ना किसानों को फिलहाल 14 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है.
  5. बुधवार को 2,306 श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन, अब तक 25,811 कर चुके दर्शन
    आज 29 सितंबर को शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 900, केदारनाथ धाम में 569, गंगोत्री धाम में 437 और यमुनोत्री धाम में 400 यात्री दर्शन करने पहुंचे. आज कुल 2,306 श्रद्धालुओं ने चारों धाम में दर्शन किए. अभी तक चारधाम आने के लिए 69,619 यात्रियों को देवस्थानम बोर्ड ने ई-पास जारी किये हैं.
  6. उत्तराखंड SDRF ने रचा कीर्तिमान, पहली बार महिला इंस्पेक्टर के नेतृत्व में फतह की माउंट गंगोत्री पीक
    उत्तराखंड SDRF ने इतिहास रच दिया है. पहली बार महिला इंस्पेक्टर के नेतृत्व में उत्तराखंड SDRF ने 21,889 फीट ऊंची माउंट गंगोत्री पीक को फतह किया है.
  7. मसूरी में शराबी कार सवारों ने दंपति को किया परेशान, तीन नशेड़ियों से पुलिस कर रही पूछताछ
    मसूरी में नशे में धुत कार सवार तीन युवकों ने बाइक सवार दंपति को रास्ते भर परेशान किया. साथ ही उनके साथ अभद्रता की और बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी. फिलहाल, पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है.
  8. महेश नेगी यौन शोषण केस: पीड़िता ने की CBI जांच की मांग, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
    महेश नेगी यौन शोषण मामले में पीड़िता ने हाईकोर्ट से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. इस पर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है.
  9. मुंबई में 3 दिवसीय इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर का आयोजन, पर्यटन मंत्री महाराज ने किया शुभारंभ
    मुंबई में 3 दिवसीय इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर का पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और महाराष्ट्र की पर्यटन राज्य मंत्री अदिति ठाकरे ने शुभारंभ किया. इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर में 55 स्टाल, मंडपों में उत्तराखंड सहित 16 राज्यों के लगभग 108 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं.
  10. नैनीताल नगर पालिका का लेखा विभाग सील, संविदा कर्मचारियों का EPF पंजीकरण नहीं कराने का आरोप
    नैनीताल नगर पालिका पर कर्मचारियों के भविष्य निधि फंड (EPF) को लेकर अनियमितता बरतने का आरोप है. ये भी बताया जा रहा है कि पालिका ने संविदा कर्मचारियों का भविष्य निधि में पंजीकरण नहीं कराया था. जिसे लेकर प्रवर्तन अधिकारी रितेश बब्बर ने पालिका का लेखा अनुभाग सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details