उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - पुष्कर सिंह धामी

UKD ने अपने पहले प्रत्याशी का किया ऐलान. दारोगा-इंस्पेक्टरों के पहाड़ चढ़ने का आदेश जारी. उत्तराखंड में दर्ज हुए 487 रेप केस. मौनी बाबा ने खत्म किया आमरण अनशन. HC में रोडवेज कर्मचारी यूनियन की याचिका पर सुनवाई. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 16, 2021, 9:00 PM IST

  1. उत्तराखंड विस चुनाव: UKD ने अपने पहले प्रत्याशी का किया ऐलान, जानें किसे मिला टिकट
    यूकेडी ने अल्मोड़ा विधानसभा से भानु प्रकाश जोशी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
  2. खबर का असर: दारोगा-इंस्पेक्टरों के पहाड़ चढ़ने का आदेश जारी, पुलिसकर्मी हुए रिलीव
    ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के बाद उत्तराखंड में एक दशक से मैदान में डटे दारोगा-इंस्पेक्टरों को रिलीव करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. आज भी कई पुलिसकर्मियों को संबंधित जिले में तैनाती के लिए रिलीव किया गया है.
  3. NCRB रिपोर्ट: उत्तराखंड में नहीं थमा महिलाओं के खिलाफ अपराध, दर्ज हुए 487 रेप केस
    एनसीआरबी आंकड़ों के मुताबिक 2020 में उत्तराखंड में महिलाओं के साथ अपराध में इजाफा देखने के मिला है. राज्य में महिलाओं से दुष्कर्म, दहेज हत्या, यौन उत्पीड़न जैसे अपराध पहले की तुलना में बढ़े हैं.
  4. HC के फैसले के बाद शुरू होगी चारधाम यात्रा, मौनी बाबा ने खत्म किया आमरण अनशन
    बदरीनाथ धाम में मौनी बाबा का 16 दिनों से चल रहा आमरण अनशन हाईकोर्ट के चारधाम यात्रा के फैसले के बाद खत्म हो गया है.
  5. दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटालाः SIT ने 203 शिक्षण संस्थानों में छात्रों के सत्यापन की जांच शुरू की
    दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में शैक्षणिक संस्थान के 203 छात्रों के सत्यापन की एसआईटी ने जांच शुरू की है. समाज कल्याण ने 45 कॉलेजों की OBC के दस्तावेज SIT को सौंप दिए हैं. इसके बाद SIT जांच में तेजी आई है.
  6. उत्तराखंड में शुक्रवार से शुरू होगी तितलियों की गणना, देखिए कॉर्बेट का अद्भुत संसार
    कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला एंट्री गेट पर बटरफ्लाई पार्क का कार्य चल रहा है. कॉर्बेट और उसके आसपास के जंगलों में तितलियों की लगभग 150 प्रजातियां पाई जाती हैं. इस साल 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक तितलियों की गणना की जाएगी.
  7. HC में रोडवेज कर्मचारी यूनियन की याचिका पर सुनवाई, याचिकाकर्ता को शपथपत्र पेश करने के निर्देश
    हाईकोर्ट ने रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ओर से यूपी और उत्तराखंड में निगम की परिसंपत्तियों के बंटवारे मामले पर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को शपथपत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी.
  8. चारधाम यात्रा से रोक हटने पर केदारघाटी में खुशी की लहर, 80% लोगों का जुड़ा है रोजगार
    केदारघाटी के 80 प्रतिशत लोगों का रोजगार यात्रा से जुड़ा है. ऐसे में चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटने के बाद तीर्थ पुरोहित, व्यापारी और मजदूरों में खुशी की लहर है. उन्हें उम्मीद है कि अब उनकी आर्थिकी पटरी पर लौटेगी.
  9. PM मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगारी दिवस मनाएगी कांग्रेस, तलेगी पकौड़े
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस पकौड़ी तलेगी. साथ ही उनके जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी.
  10. BJP में एंट्री के बाद खुलकर बोले प्रीतम पंवार, 'कांग्रेस से कभी मैच नहीं हुई विचारधारा'
    हाल ही में भाजपा का दामन थामाने वाले धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कांग्रेस से दूरियां और भाजपा से करीबियों के बारे में कई बातें सामने रखीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details