उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

हरीश रावत ने कहा BJP वादा पूरा नहीं करेगी तो हम देंगे 200 यूनिट बिजली फ्री. हरिद्वार में बीच बाजार पर्यटकों और व्यापारियों के बीच चले लात-घूंसे. पर्यटन सचिव पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे साबित. उत्तराखंड को मिले 40 हजार वैक्सीन. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Jul 10, 2021, 9:00 PM IST

  1. 'फ्री बिजली पर BJP वादा पूरा नहीं करेगी तो हम देंगे 200 यूनिट, वो भी बिना पावर कट के'
    चुनावी साल में उत्तराखंड के अंदर सभी राजनैतिक दल फ्री बिजली का मुद्दा उठा रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी अपना वादा पूरा नहीं करेगी तो कांग्रेस तो सत्ता में आ ही रही है. हम 200 यूनिट फ्री देंगे.
  2. पर्यटन सचिव पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे साबित, जांच समिति ने दी क्लीन चिट
    पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे साबित हो गये हैं. जांच समिति ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है.
  3. हरिद्वार में बीच बाजार पर्यटकों और व्यापारियों के बीच चले लात-घूंसे
    हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास बाजार में शनिवार को हरियाणा के पर्यटकों और स्थानीय व्यापारियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई है, जो बाद में मारपीट में बदल गई. पर्यटकों और व्यापारियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
  4. उत्तराखंड को आज मिलीं 40 हजार वैक्सीन, ऐसे दिसंबर तक कैसे पूरा होगा लक्ष्य ?
    स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत दिसंबर 2021 तक सभी के वैक्सीनेशन का दावा कर रहे हैं. लेकिन वर्तमान में राज्य में वैक्सीन की कमी को देखते हुए लक्ष्य को पूरा करना असंभव प्रतीत हो रहा है. आज भी उत्तराखंड को सिर्फ 40 हजार वैक्सीन मिली हैं.
  5. लापरवाही पड़ी भारी, 4 करोड़ 81 लाख PF जमा न करने पर UPCL का अकाउंट सीज
    पीएफ जमा नहीं करने पर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का खाता सीज कर दिया गया है. ऐसे में यूपीसीएल का एक बैंक खाता ईपीएफओ में अटैच कर दिया गया है, जिसके चलते अब यूपीसीएल पीएफ का पैसा नहीं निकाल पाएगा.
  6. जहरीली लापरवाही! धनौल्टी में जल संस्थान के पाइप से निकला मरा सांप
    टिहरी में जल संस्थान की लापरवाही से लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. हद तो तब हो गई जब पाइप लाइन से एक मरा हुआ जहरीला सांप निकला, जिसके बाद लोग घबराए हुए हैं.
  7. वोट बैंक का हिस्सा बनने तक सीमित 'आधी आबादी', टिकट देने में पार्टियां दिखीं कंजूस
    उत्तराखंड में 'आधी आबादी' को रिझाने के प्रयास राजनीतिक दलों की प्राथमिकताओं में रहे हैं. इसको लेकर महिलाओं के लिए कई योजनाएं भी सरकारों द्वारा चलाई जाती रही हैं, लेकिन जब बात सरकारों में प्रतिनिधित्व को लेकर आती है तो उत्तराखंड की आधी आबादी इस मामले में काफी पीछे नजर आती है.
  8. हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करते 13 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने लगवाए 'हर-हर गंगे' के जयकारे
    पुलिस ने शुक्रवार देर रात हरिद्वार हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करते 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी युवक नशे की हालात में हरकी पैड़ी पर हंगामा कर रहे थे, जिन्हें नगर कोतवाली पुलिस ने सबक सिखाया.
  9. नैनीताल में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, सुहाने मौसम का उठा रहे लुत्फ
    नैनीताल के पर्यटक स्थल लंबे अंतराल के बाद सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं. देशभर से पर्यटक नैनीताल समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों में पहुंचकर ठंडे और सुहाने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
  10. उत्तराखंड में सामने आए ब्लैक फंगस के 4 नए केस, एक भी मौत नहीं
    उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के 522 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 104 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details