उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

धामी बोले- डिप्टी CM के लिए की थी भागदौड़, बन गया सीएम. गुरुवार को मिले 64 नए कोरोना संक्रमित, 120 लोगों ने जीती जंग, एक भी मौत नहीं. उत्तराखंड में सामने आए ब्लैक फंगस के 4 नए केस, एक की मौत. चारधाम यात्रा पर संशय बरकरार, कांवड़ यात्रा पर फैसला जल्द. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Jul 8, 2021, 9:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

  1. मुकद्दर का सिकंदर: धामी बोले- डिप्टी CM के लिए की थी भागदौड़, बन गया सीएम
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कभी उन्होंने मंत्री और डिप्टी सीएम बनने के लिए दिल्ली तक दौड़ लगाई थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला था. आज जब उन्होंने अपने लिए कोई प्रयास नहीं किया तो पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया.
  2. गुरुवार को मिले 64 नए कोरोना संक्रमित, 120 लोगों ने जीती जंग, एक भी मौत नहीं
    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, खुशी की बात है कि राज्य में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जबकि 120 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.
  3. उत्तराखंड में सामने आए ब्लैक फंगस के 4 नए केस, एक की मौत
    उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के 514 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 103 लोगों की मौत हो चुकी है.
  4. चारधाम यात्रा पर संशय बरकरार, कांवड़ यात्रा पर फैसला जल्द
    कांवड़ मेले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए कांवड़ मेले का आयोजन करने पर चर्चा की.
  5. CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सितंबर से सैनिक सम्मान यात्रा का होगा आगाज
    सैनिकों के सम्मान के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सितंबर महीने से सैनिक सम्मान यात्रा प्रदेश भर में निकालने का आह्वान किया है.
  6. लक्सर: रेखा आर्या ने किया दुग्ध उत्पादन प्लांट का भूमि पूजन
    लक्सर के बालावली गांव में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दुग्ध उत्पादन प्लांट का भूमि पूजन और शिलान्यास किया.
  7. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह का ऐलान, दिसंबर तक होगा 100 फीसदी वैक्सीनेशन
    स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि इसी साल दिसंबर तक उत्तराखंड में वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा.
  8. 2022 चुनाव के लिए BJP तैयार, कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार
    कांग्रेस नेतृत्व परिवर्तन को लेकर भले ही बीजेपी पर हमलावर हो, लेकिन यह भी सत्य है कि कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी और नेताओं के बीच सिर फुटव्वल किसी से छिपी नहीं है.
  9. सनसनीखेज: BJP प्रदेश अध्यक्ष के घर के पास दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में लूट
    बदमाशों ने हरिद्वार में जिस ज्वेलरी शोरूम में लूटपाट की है, वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के घर से थोड़ी ही दूरी पर है.
  10. मसूरी के कैम्पटी फॉल में पर्यटकों का 'अंबार', कोविड नियम तार-तार
    कैम्पटी फॉल पर इन दिनों बड़ी तादाद में पर्यटक मॉनसून का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटक फॉल में नहाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी

ABOUT THE AUTHOR

...view details