उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - tirath singh rawat

उत्तराखंड के सीएम तीरथ रावत दे सकते हैं इस्तीफा. CM तीरथ ने नड्डा को सौंपा पत्र. रेप के आरोप पर MLA राठौर ने दी सफाई. BJP MLA रेप मामले को लेकर कांग्रेस फूंकेगी बीजेपी सरकार का पुतला. उत्तराखंड में मिले 109 नए कोरोना पॉजिटिव. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Jul 2, 2021, 8:58 PM IST

  1. CM तीरथ ने नड्डा को सौंपा पत्र, राज्य में संवैधानिक संकट, जल्द दे सकते हैं इस्तीफा
    बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से उत्तराखंड के लिए निकल चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने के लिए समय मांगा है, वो उनसे मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.
  2. सुबह देहरादून पहुंच रहे पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर, रात 11 बजे तक तय होगा अगले सीएम का नाम
    उत्तराखंड में सियासी उठापटक जारी है. शनिवार को विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है. पार्टी संगठन ने विधायकों को संपर्क करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के सभी विधायक देहरादून पहुंचेंगे.
  3. उत्तराखंड लौटने से पहले बोले सीएम तीरथ- अब चुनाव आयोग पर फैसला, केंद्र जो कहेगा करेंगे
    उत्तराखंड में सियासी संकट को लेकर जो अटकलें लगी रही हैं, उन पर दिल्ली में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आगामी चुनाव और उत्तराखंड के विकास को लेकर चर्चा हुई है.
  4. उत्तराखंड में CM बदला तो जानिए किसका आ सकता है नंबर ?
    उत्तराखंड में एक बार फिर से मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाएं जोरों पर हैं. ऐसे में अगर तीरथ सिंह रावत की कुर्सी जाती है तो प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
  5. BJP MLA पर रेप का आरोप, कांग्रेस बोली- PM मोदी को भाजपा विधायकों से बेटी बचाओ का नारा देना चाहिए
    ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ थाना बहादराबाद में बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसको लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में रविवार को बीजेपी सरकार का पुतला फूंकने जा रही है.
  6. रेप के आरोप पर MLA राठौर की सफाई, मेरे खिलाफ किया गया षड्यंत्र
    ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ महिला द्वारा थाना बहादराबाद में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
  7. उत्तराखंड में मिले 109 नए कोरोना पॉजिटिव, 108 ने जीती जंग, 2 की गई जान
    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए हैं. 2 मरीजों की मौत हुई है. 108 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.
  8. ब्लैक फंगस से अब तक 99 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 502
    उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के 502 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 99 लोगों की मौत हो चुकी है.
  9. ग्रेड पे विवाद: गोल्ज्यू के मंदिर पहुंची पुलिसकर्मियों की पत्नियां, लगाई न्याय की गुहार
    ग्रेड पे विवाद को लेकर आज पुलिसकर्मियों की पत्नियों ने न्याय के देवता गोल्जू देवता के दरबार में न्याय की गुहार लगाई.
  10. 24 लाख की धनराशि दुरुपयोग मामले में पूर्व प्रधान दोषी, कहा- एक रुपया नहीं दूंगा, जाऊंगा जेल
    गढ़ी मयचक ग्रामसभा के पूर्व प्रधान जयेंद्रपाल सिंह रावत पर करीब 24 लाख रुपये के सरकारी धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगा था. जो अब दोषी पाए गए हैं. वहीं, मामले में जयेंद्रपाल सिंह रावत ने स्थानीय विधायक को जिम्मेदार ठहराते हुए फंसाने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details